ETV Bharat / state

ट्रेलर की चपेट में आने व्यक्ति की दर्दनाक मौत, परिजनों का आरोप- हत्या कर शव को हाईवे पर फेंका - Road Accident in Dausa - ROAD ACCIDENT IN DAUSA

Man Crushed to Death By Trailer, दौसा में एक व्यक्ति को ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए. मृतक के परिजनों का आरोप है कि व्यक्ति की हत्या कर उसका शव हाईवे पर फेंक दिया गया, ताकि घटना हादसा लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

व्यक्ति को ट्रेलर ने कुचल दिया
व्यक्ति को ट्रेलर ने कुचल दिया (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 5:21 PM IST

दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को नेशनल हाईवे 21 पर रोड पार करते समय एक व्यक्ति को ट्रेलर ने कुचल दिया. हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के क्षत-विक्षत शव को एंबुलेंस की सहायता से सिकराय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मानपुर थाने में पहुंचे. परिजनों ने कुछ लोगों पर व्यक्ति की हत्या कर हादसे का रूप देने के लिए शव को हाईवे पर फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटनाक्रम जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित मानपुर पुलिया के पास जयपुर आगरा रोड का है.

रिश्तेदार को कुछ दिन पूर्व बेची थी कार : मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि रमेश चंद सैनी (40) पुत्र भगवान सहाय निवासी झाड़ला की ढाणी बांदीकुई ने कुछ दिन पूर्व अपने किसी रिश्तेदार को एक गाड़ी बेची थी. गाड़ी के पैसे लेने के लिए रमेश चंद अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. वापस लौटते वक्त रोड क्रॉस करते समय ट्रेलर की चपेट में आ गया. हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति का शरीर के कई टुकड़े हो गए.

पढ़ें. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास - Man Hit By Anonymous vehicle

हत्या कर हादसा का रूप दिया गया : घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजन मानपुर थाने पहुंचे. यहां उन्होंने अपने ही रिश्तेदारों पर व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की बहन गीता का कहना है कि पिछले दिनों रमेश ने खुद की कार एक युवक को बेची थी. इसमें उसका देवर भी शामिल थे, लेकिन उन्होंने गाड़ी के पैसे नहीं दिए थे. गाड़ी के पैसे लेने के लिए भाई उनके पास गया था. मृतक की बहन ने 8 लोगों पर अपने भाई रमेश चंद्र सैनी की हत्या करने का आरोप लगाया है. हत्या के बाद मामले को हादसे का रूप देने के लिए शव को हाईवे पर फेंकने की बात कही है. परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दौसा. जिले के मानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को नेशनल हाईवे 21 पर रोड पार करते समय एक व्यक्ति को ट्रेलर ने कुचल दिया. हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद मानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति के क्षत-विक्षत शव को एंबुलेंस की सहायता से सिकराय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मानपुर थाने में पहुंचे. परिजनों ने कुछ लोगों पर व्यक्ति की हत्या कर हादसे का रूप देने के लिए शव को हाईवे पर फेंकने का आरोप लगाया है. परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटनाक्रम जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर स्थित मानपुर पुलिया के पास जयपुर आगरा रोड का है.

रिश्तेदार को कुछ दिन पूर्व बेची थी कार : मानपुर थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि रमेश चंद सैनी (40) पुत्र भगवान सहाय निवासी झाड़ला की ढाणी बांदीकुई ने कुछ दिन पूर्व अपने किसी रिश्तेदार को एक गाड़ी बेची थी. गाड़ी के पैसे लेने के लिए रमेश चंद अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था. वापस लौटते वक्त रोड क्रॉस करते समय ट्रेलर की चपेट में आ गया. हादसा इतना भीषण था कि व्यक्ति का शरीर के कई टुकड़े हो गए.

पढ़ें. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, पुलिस कर रही शिनाख्त के प्रयास - Man Hit By Anonymous vehicle

हत्या कर हादसा का रूप दिया गया : घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ मृतक के परिजन मानपुर थाने पहुंचे. यहां उन्होंने अपने ही रिश्तेदारों पर व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाया है. मृतक की बहन गीता का कहना है कि पिछले दिनों रमेश ने खुद की कार एक युवक को बेची थी. इसमें उसका देवर भी शामिल थे, लेकिन उन्होंने गाड़ी के पैसे नहीं दिए थे. गाड़ी के पैसे लेने के लिए भाई उनके पास गया था. मृतक की बहन ने 8 लोगों पर अपने भाई रमेश चंद्र सैनी की हत्या करने का आरोप लगाया है. हत्या के बाद मामले को हादसे का रूप देने के लिए शव को हाईवे पर फेंकने की बात कही है. परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.