समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में जहां एक कमरे में बेटे के बर्थडे की तैयारी चल रही थी, वहीं दूसरे कमरे में पिता ने आत्महत्या कर ली है. मामला नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत प्रोफेसर कॉलनी का है. शख्स के इस कदम से परिजन ही नहीं बल्कि आसपास के लोग भी हैरान हैं. बताया जा रहा है कि शख्स बिजली विभाग में अकाउंटेट के पद पर कार्यरत था.
बेटे के बर्थडे पर उठाया खौफनाक कदम: शनिवार की शाम शहर के प्रोफेसर कॉलनी में किराये में रहने वाले शेखपुरा जिले के मुरादपुर निवासी सुधांशु शेखर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी के अनुसार शनिवार को ही सुधांशु के बेटे का जन्मदिन भी था, जिसकी तैयारी एक कमरे में की जा रही थी. सुधांशु ऑफिस से आने के बाद दूसरे कमरे में गया और वहीं पर उसने आत्महत्या कर ली.
क्यों शख्स ने उठाया ऐसा कदम: बर्थडे की तैयारी में लगी शख्स की पत्नी जब पति के कमरे में पंहुची तब उसके पैरों से जमीन खिसक गई. यह मंजर देख उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोग आनन-फानन सुधांशु को लेकर अस्पताल पंहुचे, जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस आत्महत्या मामले को लेकर पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों की माने तो मृतक के घर मे पारिवारिक विवाद था. उधर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्महत्या की वजह प्रथमदृष्टया पारिवारिक कलह माना जा रहा है.
"पारिवारिक कलह की वजह से शख्स ने आत्महत्या की ऐसा माना जा रहा है. वैसे मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."-नगर थानाध्यक्ष
पढ़ें-प्रेम विवाह का खौफनाक अंत: दो दिन पहले पति ने की आत्महत्या, अब पत्नी ने दे दी जान