ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में मच्छर अगरबत्ती ने ले ली बुजुर्ग की जान, बंद घर में जिंदा जले - Man Burnt To Death In Muzaffarpur - MAN BURNT TO DEATH IN MUZAFFARPUR

Burnt To Death In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में मच्छर अगरबत्ती से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. घर में अकेले रह रहे बुजुर्ग ने सोने से पहले मच्छर वाली अगरबत्ती जलाई थी, जिससे आग लग गई और उसकी जलकर मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 3, 2024, 7:41 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मच्छर अगरबत्ती ने बुजुर्ग की जान ले ली. शख्स ने मच्छरों से बचने के लिए अगरबत्ती जलाई थी लेकिन अगरबत्ती से वो खुद जल गया. पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ का है, जहा बंद घर में जिंदा जलकर 80 वर्षीय बुजुर्ग जय नारायण मिश्रा की मौत हो गयी.

घर में अकेला रहता था बुजुर्ग: मृतक अपने घर में अकेला रहता था. मच्छर अगरबत्ती से आग लगने की आशंका जताई गई है. दिल्ली से बहू और पोती जब घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खोलने पर जय नारायण मिश्रा फर्श पर जले पड़े थे. उनको देखते ही दोनों के होश उड़ गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.

कैसे हुई बुजुर्ग की मौत: घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां कमरे में छानबीन के दौरान मृतक के शव के पास मच्छर की अगरबत्ती व माचिस रखा मिला है. एफएसएल की टीम को भी बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किया गए हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

"एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गयी है, मच्छर अगरबत्ती से आग लगने की संभावना है. बहू के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है."-रोहन कुमार, थानेदार

कई दिनों से बीमार था बुजुर्ग: मृतक की बहू रीता देवी ने अहियापुर थाने के पदाधिकारी दारोगा विजय प्रसाद को अपना बयान दर्ज कराया है. इसमें उसने बताया है कि उनके पड़ोसी सूरज कुमार ने तीन दिन पहले मोबाइल पर फोन करके सूचना दी ती कि उनके ससुर जय नारायण मिश्रा बीमार चल रहे हैं. वह दिल्ली से सेम डेट पर ट्रेन पकड़ने के लिए निकली लेकिन टिकट नहीं मिल पाई थी. अगले दिन जब वह दिल्ली से अपने बड़ा जगन्नाथ स्थित घर पहुंची तो देखा कि उसके ससुर की जलकर मौत हो चुकी है.

"उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, आशंका है कि मच्छर अगरबत्ती से आग लगने से उनकी मौत हो गयी है. पड़ोसी सूरज कुमार ने तीन दिन पहले मोबाइल पर फोन करके सूचना दी थी कि ससुर जय नारायण मिश्रा बीमार चल रहे हैं."-रीता देवी, बहू

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर, एक की मौत, 8 नए केस आए सामने

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मच्छर अगरबत्ती ने बुजुर्ग की जान ले ली. शख्स ने मच्छरों से बचने के लिए अगरबत्ती जलाई थी लेकिन अगरबत्ती से वो खुद जल गया. पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के बड़ा जगन्नाथ का है, जहा बंद घर में जिंदा जलकर 80 वर्षीय बुजुर्ग जय नारायण मिश्रा की मौत हो गयी.

घर में अकेला रहता था बुजुर्ग: मृतक अपने घर में अकेला रहता था. मच्छर अगरबत्ती से आग लगने की आशंका जताई गई है. दिल्ली से बहू और पोती जब घर पहुंचे तो कमरे का दरवाजा खोलने पर जय नारायण मिश्रा फर्श पर जले पड़े थे. उनको देखते ही दोनों के होश उड़ गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई.

कैसे हुई बुजुर्ग की मौत: घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थानेदार रोहन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां कमरे में छानबीन के दौरान मृतक के शव के पास मच्छर की अगरबत्ती व माचिस रखा मिला है. एफएसएल की टीम को भी बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किया गए हैं. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.

"एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गयी है, मच्छर अगरबत्ती से आग लगने की संभावना है. बहू के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है."-रोहन कुमार, थानेदार

कई दिनों से बीमार था बुजुर्ग: मृतक की बहू रीता देवी ने अहियापुर थाने के पदाधिकारी दारोगा विजय प्रसाद को अपना बयान दर्ज कराया है. इसमें उसने बताया है कि उनके पड़ोसी सूरज कुमार ने तीन दिन पहले मोबाइल पर फोन करके सूचना दी ती कि उनके ससुर जय नारायण मिश्रा बीमार चल रहे हैं. वह दिल्ली से सेम डेट पर ट्रेन पकड़ने के लिए निकली लेकिन टिकट नहीं मिल पाई थी. अगले दिन जब वह दिल्ली से अपने बड़ा जगन्नाथ स्थित घर पहुंची तो देखा कि उसके ससुर की जलकर मौत हो चुकी है.

"उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, आशंका है कि मच्छर अगरबत्ती से आग लगने से उनकी मौत हो गयी है. पड़ोसी सूरज कुमार ने तीन दिन पहले मोबाइल पर फोन करके सूचना दी थी कि ससुर जय नारायण मिश्रा बीमार चल रहे हैं."-रीता देवी, बहू

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर, एक की मौत, 8 नए केस आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.