मंडी: जिला के धर्मपुर थाने के तहत एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी, बेटे व सास-ससुर पर चाकू से जोरदार हमला करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति ने अपने बेटे की गर्दन पर चाकू से हमला करने के बाद उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. बेटे की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
वहीं, पत्नी व सास-ससुर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं. मामला बीते रोज संधोल की भूर पंचायत में सामने आया है. पुलिस ने आरोपी भरत पठानिया को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी भरत पठानिया निवासी कोट का विवाह 4 साल पहले भूर पंचायत की सुषमा देवी से हुआ था.
सुषमा देवी के पिता हेमराज के मुताबिक शादी के बाद से दामाद बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था जिसके बाद करीब दो साल से उनकी बेटी मायके में रह रही थी. शुक्रवार को बेटी के सास-ससुर समझौता करने के लिए उनके घर आए हुए थे. दोपहर को उनका दामाद भी वहां पर आ धमका और उसकी बेटी और पत्नी को कमरे में बंद कर दिया जिसके बाद चाकू से बेटी और पत्नी की गर्दन पर हमला कर दिया.
जब हेमराज बीच-बचाव करने उतरा तो दामाद ने ससुर पर भी हमला कर दिया. इन तीनों पर हमला करने के बाद आरोपी ने अपने ढाई साल के बेटे की गर्दन पर चाकू से वार कर उसे दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. डीएसपी सरकाघाट संजीव कुमार गौतम ने मामले की पुष्टि की है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पड़ोसियों की गौशाला में छिप गया था, जिसे पुलिस ने बीते रोज ही गिरफ्तार कर लिया है.
हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू अभी तक रिकवर नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पीजीआई में उपचाराधीन बेटी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. फिलहाल आज आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में हड़कंप मचा कर हरियाणा में ट्यूबवेल पर लेटा था लापता हेड कांस्टेबल, ऐसे CID-पुलिस के रडार पर आया जसवीर सैनी