नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में मंगलवार को मदरसों के लिए चंदा मांगने आए एक व्यक्ति को सलारपुर गांव में शराब के नशे में एक युवक ने बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया. मामला दो समुदाय का होने के कारण तुंरत तूल पकड़ लिया और मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित की तहरीर पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इलाके में तनाव न फैले इसके लिए पुलिस तैनात की गई है.
ये है पूरा मामला: पुलिस के मुताबिक, "बिहार के किशनगंज के रहने वाले अब्दुल अजीज कुछ समय पहले नोएडा आए थे. बिहार में खुले मदरसों के संचालन के लिए अब्दुल चंदा जुटाने का काम करते हैं. इसके लिए मंगलवार दोपहर वह सलारपुर गांव स्थित मस्जिद पहुंचे. मस्जिद से निकलकर जब अब्दुल जा रहे थे, तभी रास्ते में गांव के ही एक शख्स ने उसके साथ गाली गलौज की. विरोध करने पर उसने अब्दुल की पिटाई कर दी. आसपास के लोगों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, पर वह नहीं माना. किसी तरह लोगों ने पीड़ित को बचाया और घटना की जानकारी थाना सेक्टर-39 पुलिस को दी."
- यह भी पढ़ें- सजगता से बचायी जा सकी मासूमों की जिंदगी, नरेला स्टेशन पर पांच बच्चों का रेलवे पुलिस ने किया रेस्क्यू
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. डीसीपी अन्य पुलिस अधिकारी पीड़ित पक्ष को काफी समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया. इसके बाद घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया. साथ ही उसकी शिकायत लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया. डीसीपी ने बताया कि अन्य आरोपों की जांच की जा रही है. मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है.