अजमेर. तंत्र विद्या का डर दिखाकर युवती से 2.5 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अजमेर पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि ढाई करोड़ हड़पने के बाद आरोपी ने बड़ी राशि ऑनलाइन जुआ खेलकर गंवा दी. पुलिस ने कुछ जेवरात और राशि आरोपी से बरामद किए हैं. आरोपी अजमेर में तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित दरगाह में खादिम है.
गैंबलिंग एप की लत में आरोपी ने गंवाई राशि : अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 13 मई को नवाब का बेड़ा क्षेत्र में रहने वाली युवती ने क्लॉक टावर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. युवती ने बताया कि दूसरे लॉकडाउन के समय तारागढ़ निवासी सैयद मशीयत हुसैन के साथ उसकी जान पहचान हुई. उसका आरोप था कि सैयद मशीयत हुसैन ने जादू टोना और तंत्र विद्या का डर दिखाकर बैंक से पैसे निकाले. साथ ही बैंक लॉकर से कीमती गहने निकालकर गिरवी रखवाकर राशि हड़प ली. इसके बाद इन पैसों से आरोपी ने ऑनलाइन जुआ खेला और पैसे गंवा दिए. आरोपी पीड़िता को बहलाता-फुसलाता रहा कि सट्टे में पैसा कमाकर वह उसे मुनाफे के साथ लौटा देगा. इस तरह आरोपी ने करीब ढाई करोड़ रुपए हड़प लिए.
पढ़ें. सऊदी अरब में नौकरी लगाने के नाम पर डॉक्टर से ठगी, 1.38 लाख ऐंठे - Fraud on Pretext of Job
तारागढ़ दरगाह में आरोपी है खादिम : उन्होंने बताया कि आरोपी सैयद मशीयत हुसैन के खिलाफ विभिन्न धारों में मुकदमा दर्ज किया गया. युवती के बैंक खाते की डिटेल, गिरवी रखे आभूषण का ब्यौरा तैयार करवाया गया. मामले में पूरी पड़ताल करने के बाद आरोपी तारागढ़ निवासी सैयद मशीयत हुसैन को गिरफ्तार किया गया. एसपी विश्नोई ने बताया कि आरोपी एमकॉम तक पढ़ा हुआ है. वह तारागढ़ दरगाह में खादिम है. आरोपी के माता-पिता सरकारी विभाग से सेवानिवृत हैं. आरोपी को ऑनलाइन सट्टे की लत लग गई थी, जिसमें उसने पैसे गंवा दिए.
सोने के आभूषण और सिक्के, स्कूटी बरामद : एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए आरोपी और पारिवादी के बीच जान पहचान हुई थी. आरोपी ने युवती को राशि को दोगुना करने का लालच दिया था.आरोपी सट्टे की लत की वजह से युवती के पैसों से दांव खेलता रहा. कभी वह जीतता तो कभी हार जाता. हारे हुए पैसों की रिकवरी के लिए फिर दांव लगाता. ऐसे करते हुए आरोपी ने ढाई करोड़ का सट्टा खेला है. आरोपी से 160 ग्राम सोने के आभूषण और सिक्के के अलावा युवती के पैसे से खरीदी गई स्कूटी भी बरामद कर ली गई है. आरोपी का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. आरोपी ने युवती को जादू टोना और तंत्र मंत्र का डर दिखाकर वारदात को अंजाम दिया था.