बिलासपुर: 25 जून की शाम करीब तीन बजे तेज रफ्तार कार ने गाय के बछड़े को तारबाहर इलाके में कुचल दिया. घटना के बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने जमकर बवाल काटा. पुलिस थाने पर जाकर नारेबाजी की और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की. गाय के बछड़े को कुचलने की घटना से हिंदू संगठनों में रोष बढ़ता जा रहा था. गुरुवार को भी हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस के आला अफसरों से मुलाकात कर जल्द कार्रवाई की मांग की.
बछड़े को कुचलने वाला गिरफ्तार: शुक्रवार को पुलिस ने आखिरकार कार सवार शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर युवक को बाद में जेल भेज दिया गया. घटना को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत में कहा गया था कि तारबाहर के डिस्पाइल चर्च के पास चार से पांच मवेशी सड़क पर बैठे रहे. गायों के झुंड के साथ एक बछड़ा भी बैठा था. इसी बीच तेज रफ्तार कार ने बछड़े को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों की शिकायत थी कि जानबूझकर बछड़े को कुचला गया है. घटना में बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई. नाराज लोगों ने बाद में एसपी दफ्तर का भी घेराव किया. पशु प्रेमी भी इस घटना के बाद से नाराज थे और कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
''तारबाहर थाना क्षेत्र में बछिया को कार से कुचलकर आरोपी फरार हो गया था. पुलिस की गठित विशेष टीम ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.'' - उमेश कश्यप, एएसपी सिटी
कैसे पकड़ा गया युवक: घटनास्थल वाली जगह पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को पुलिस लगातार खंगाल रही थी. आरोपी युवक के गाड़ी का नंबर मिलते ही पुलिस ने युवक की तलाश तेज कर दी. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने आखिरकार आज उसे दबोच लिया. कार से बछड़े को कुचले जाने का सीसीटीवी भी सामने आया था.