ETV Bharat / state

हड़िया पीने के विवाद में युवक और महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Double murder in Chaibasa

Double murder in Chaibasa. चाईबासा में हड़िया पीने के विवाद में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. मामले की जांच की जा रही है.

Double murder in Chaibasa
Double murder in Chaibasa
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 28, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Mar 28, 2024, 1:26 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में हड़िया पीने को लेकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र के बुरुगुरकेला गांव की है, जहां एक महिला और एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक हड़िया पीने के दौरान एक महिला और युवक के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने महिला की पिटाई कर दी. युवक ने महिला को तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं चली गई.

महिला की मौत के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. महिला की मौत से वे आक्रोशित हो गये और गुस्से में आकर युवक की लात, घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से युवक की मौत हो गयी.

बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

"हत्या आपसी विवाद में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. घटनास्थल पर शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. - एसपी आशुतोष शेखर"

यह भी पढ़ें: पलामू में डबल मर्डर मामला, पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, दोनो मृतकों का रहा है आपराधिक इतिहास - Double murder in Palamu

यह भी पढ़ें: गोड्डा में डबल मर्डर: दंपती की हत्या कर शव को जलाया, हत्यारोपी पुलिस के शिकंजे में

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला देवघर, बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या, बॉक्स में छिपकर बैठा था हत्यारा

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में हड़िया पीने को लेकर डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना गुदड़ी थाना क्षेत्र के बुरुगुरकेला गांव की है, जहां एक महिला और एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

घटना मंगलवार देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक हड़िया पीने के दौरान एक महिला और युवक के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने महिला की पिटाई कर दी. युवक ने महिला को तब तक पीटा जब तक उसकी जान नहीं चली गई.

महिला की मौत के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. महिला की मौत से वे आक्रोशित हो गये और गुस्से में आकर युवक की लात, घूंसों और डंडों से पिटाई कर दी. ग्रामीणों की पिटाई से युवक की मौत हो गयी.

बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है.

"हत्या आपसी विवाद में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. ग्रामीणों से घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. घटनास्थल पर शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. - एसपी आशुतोष शेखर"

यह भी पढ़ें: पलामू में डबल मर्डर मामला, पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, दोनो मृतकों का रहा है आपराधिक इतिहास - Double murder in Palamu

यह भी पढ़ें: गोड्डा में डबल मर्डर: दंपती की हत्या कर शव को जलाया, हत्यारोपी पुलिस के शिकंजे में

यह भी पढ़ें: डबल मर्डर से दहला देवघर, बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या, बॉक्स में छिपकर बैठा था हत्यारा

Last Updated : Mar 28, 2024, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.