ETV Bharat / state

बिना दहेज के शादी करने के बाद पत्नी ससुराल से गहने लेकर हुई फरार, मामला दर्ज - woman fled with jewellery - WOMAN FLED WITH JEWELLERY

लाडनूं में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ 15 लाख रुपए मांगने और गहने लेकर फरार हो जाने का मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि पत्नी शादी के बाद गहनों की मांग करने लगी और मांग पूरी नहीं करने पर घर से चली गई.

WOMAN FLED WITH JEWELLERY
गहने लेकर फरार हुई पत्नी, मामला दर्ज (Etv Bharat Kuchman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 11:14 PM IST

कुचामनसिटी. लाडनूं क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें पहले पत्नी ने पति को गहनों के लिए प्रताड़ित किया. फिर पति ने गहने बनवाकर दिए, तो अपने और चाची सास के गहने लेकर पीहर चली गई. अब पति को दहेज के मामले में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी. पीड़ित पति जसवंन्तगढ़ निवासी मोहित प्रजापत ने यहां पुलिस थाने में रिपोर्ट सौंपी. सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

रिपोर्ट में बताया कि 30 मार्च, 2023 को सोनू उर्फ सोनिया निवासी भोजलाई चौराहा सुजानगढ़ के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी में उन्होंने दहेज प्रथा का विरोध करते हुए बिना दहेज के शादी की. शादी के बाद पत्नी ने सोने के गहने लाकर देने की फरमाइश की. जिसे कुछ हद तक पूरा किया, लेकिन उसने हैसियत से अधिक फरमाइश शुरू कर दी. जिसे वह पूरा नहीं कर सका.

पढ़ें: दहेज की मांग पूरी न होने पर 8 माह की दुधमुंही बच्ची को छीन ले गया पति, डिप्रेशन में पत्नी ने की खुदकुशी - Married Woman Dies By Suicide

इस पर शादी के तीन माह बाद ही पत्नी अपने सभी गहने, जो शादी के समय और बाद में बनवाकर दिए थे, साथ ही चाची सास अंजुदेवी के गहने भी पहनकर अपने पीहर चली गई. अनेक बार वापस लाने के प्रयास किए, लेकिन वह बहानेबाजी करके वापस नहीं लौटी. अब 15 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी. नहीं देने पर दहेज के प्रताड़ित करने के मुकदमे में फंसाने की धमकियां देने लगी. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

कुचामनसिटी. लाडनूं क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया जिसमें पहले पत्नी ने पति को गहनों के लिए प्रताड़ित किया. फिर पति ने गहने बनवाकर दिए, तो अपने और चाची सास के गहने लेकर पीहर चली गई. अब पति को दहेज के मामले में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी. पीड़ित पति जसवंन्तगढ़ निवासी मोहित प्रजापत ने यहां पुलिस थाने में रिपोर्ट सौंपी. सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

रिपोर्ट में बताया कि 30 मार्च, 2023 को सोनू उर्फ सोनिया निवासी भोजलाई चौराहा सुजानगढ़ के साथ उसकी शादी हुई थी. शादी में उन्होंने दहेज प्रथा का विरोध करते हुए बिना दहेज के शादी की. शादी के बाद पत्नी ने सोने के गहने लाकर देने की फरमाइश की. जिसे कुछ हद तक पूरा किया, लेकिन उसने हैसियत से अधिक फरमाइश शुरू कर दी. जिसे वह पूरा नहीं कर सका.

पढ़ें: दहेज की मांग पूरी न होने पर 8 माह की दुधमुंही बच्ची को छीन ले गया पति, डिप्रेशन में पत्नी ने की खुदकुशी - Married Woman Dies By Suicide

इस पर शादी के तीन माह बाद ही पत्नी अपने सभी गहने, जो शादी के समय और बाद में बनवाकर दिए थे, साथ ही चाची सास अंजुदेवी के गहने भी पहनकर अपने पीहर चली गई. अनेक बार वापस लाने के प्रयास किए, लेकिन वह बहानेबाजी करके वापस नहीं लौटी. अब 15 लाख रुपए की डिमांड शुरू कर दी. नहीं देने पर दहेज के प्रताड़ित करने के मुकदमे में फंसाने की धमकियां देने लगी. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.