जयपुर: राजधानी के दौलतपुरा थाना इलाके में शनिवार को एक खेत में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. पेड़ की टहनी पर एक फंदा भी लटका हुआ था. बाजरा काटने के लिए खेत में गई महिला की नजर नर कंकाल पर पड़ी. इसके बाद महिला ने ग्रामीणों को जानकारी दी. लोगों की सूचना मिलते ही दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दौलतपुरा थाना पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य एकत्रित किए. नर कंकाल के पास शर्ट भी बरामद हुई है. पुलिस ने नर कंकाल को कावंटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
दौलतपुरा थाना अधिकारी मनीष शर्मा के मुताबिक दौलतपुरा थाना इलाके के बिलोची गांव में बावड़ी की ढाणी के खेत में नर कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. खेत में बाजरे की कटाई करने के लिए एक महिला गई थी. पेड़ के पास ऊंची टहनी पर फंदे के साथ एक शर्ट लटकी हुई थी. महिला ने पास में जाकर देखा, तो जमीन पर एक नर कंकाल पड़ा हुआ था. यह देख जब महिला चिल्लाई, तो आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाए.
पढ़ें: सांभर झील में मिला नर कंकाल, मचा हड़कंप - skeleton found in Sambhar lake
पुलिस ने नर कंकाल को कावंटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस के अनुसार नर कंकाल करीब 25 से 30 दिन पुराना लग रहा है. अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने फंदा लगाकर सुसाइड किया होगा. घटनास्थल पर कपड़े बरामद किए गए हैं. कपड़ों के आधार पर भी मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. वही जयपुर के विभिन्न थानों में गुमशुदा लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.