कुचामनसिटी. मकराना थाना क्षेत्र के बुडसु में एक खेत में अफीम की खेती का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. खेत से पुलिस ने लाखों रुपए के अफीम के पौधे बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए मकराना पुलिस की टीम ने खेत में दबिश देकर लगभग एक क्विंटल अफीम के पौधों को जब्त किया है. इस दौरान अफीम की खेती करने वाले एक आरोपी को दबोचने में भी पुलिस को सफलता हासिल हुई है. आरोपी को पकड़ कर पुलिस थाने ले आई, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने अफीम के कुल 11,200 पौधे जब्त किए हैं. पुलिस ने मामले में एक 80 साल के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार मकराना सीओ भवानी सिंह के नेतृत्व में मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. बुड़सू गांव में 80 वर्षीय प्रभुदयाल पुत्र गंगादास साद ने अपने खेत में 42x42 फीट क्षेत्रफल में अफीम की फसल उगा रखी थी. मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने खेत में दबिश दी. जहां अफीम के 11200 पौधे जब्त किए गए. पौधे उखाड़ने में पुलिस को काफी समय लगा. बाद में पुलिस ने अफीम की खेती के आरोप में खेत मालिक प्रभुदयाल साद को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें : मकराना में रिश्तेदार बना ब्लैकमेलर, वीडियो वायरल की धमकी देकर पति-पत्नी को किया ब्लैकमेल, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बता दें कि अफीम के पौधे में लगे फल को काटने से निकले दूध जैसे पदार्थ का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि इनके साथी और कौन लोग हैं. मकराना सीओ भवानी सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में और कुछ नाम निकल सकते हैं. थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पीलवा थानाधिकारी विनोद कुमार को सौंपी गई है.