ETV Bharat / state

मकराना विकास समिति के चुनाव संपन्न, दिलीप सिंह बने अध्यक्ष - development committee elections

मकराना विकास समिति के चुनाव में दिलीप सिंह अध्यक्ष व महावीर पारीक सचिव निर्वाचित हुए. कोषाध्यक्ष पद पर केवल राजीव सोलंकी ने नामांकन पेश किया, जिस पर उन्हें निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 3:19 PM IST

मकराना विकास समिति
मकराना विकास समिति (ETV Bharat Deedwana)

डीडवाना. मकराना विकास समिति के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव रविवार को संपन्न हुए. निर्विरोध सहमति नहीं बनने पर मतदान प्रक्रिया से चुनाव करवाए गए, जिसमें नितेश जैन, अब्दुल रहमान और पूरणमल कुमावत को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया. तीनों निर्वाचन अधिकारियों ने विधिवत गुप्त मतदान प्रक्रिया से चुनाव करवाए. इनमें अध्यक्ष पद पर दिलीप सिंह दिलढाणी, अब्दुल अजीज गहलोत और सचिव पद पर महावीर पारीक व सलीम उस्ता ने नामांकन पेश किया.

पदाधिकारियों का सम्मान : कोषाध्यक्ष पद पर केवल राजीव सोलंकी ने नामांकन पेश किया, जिस पर उन्हें निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया. मतदान प्रक्रिया के बाद देर रात्रि में चुनाव परिणाम घोषित किए गए. इसमें दिलीप सिंह दिलढाणी ने अब्दुल अजीज को पराजित किया. दिलीप सिंह अध्यक्ष व महावीर पारीक सचिव निर्वाचित हुए. जीत के बाद तीनों पदाधिकारियों का माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया और उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई.

इसे भी पढ़ें- मकराना के ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे रास्तों पर बनेगी डब्ल्यूबीएम सड़कें, प्रधान ने भेजे कलक्टर को प्रस्ताव - new roads in makarana

नव निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप सिंह ने मकराना के प्रवेश मार्ग को हरा भरा बनाने के लिए अभियान चलाने का संकल्प लिया. इस दौरान हारून रशीद चौधरी, गिरधारी अग्रवाल, रामस्वरूप सोलंकी, मिथिलेश मारू, सलीम उस्ता, गिरधर पलोड, अब्दुल कयूम भाटी, बिक्रम सिंह, दिनेश सोनी, दलपत सिंह, हाफिज रियाज, बजरंग सिंह मंडोवरी, गंगाराम मेघवाल, रणवीर सिंह, कमल कांकाणी, कैलाश टांक, सुरजपाल बडत्या, मोहम्मद ईरशाद, भोलाराम ओड, रामस्वरूप गौरा, अब्दुल अजीज गहलोत सहित अन्य मौजूद थे.

डीडवाना. मकराना विकास समिति के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव रविवार को संपन्न हुए. निर्विरोध सहमति नहीं बनने पर मतदान प्रक्रिया से चुनाव करवाए गए, जिसमें नितेश जैन, अब्दुल रहमान और पूरणमल कुमावत को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया. तीनों निर्वाचन अधिकारियों ने विधिवत गुप्त मतदान प्रक्रिया से चुनाव करवाए. इनमें अध्यक्ष पद पर दिलीप सिंह दिलढाणी, अब्दुल अजीज गहलोत और सचिव पद पर महावीर पारीक व सलीम उस्ता ने नामांकन पेश किया.

पदाधिकारियों का सम्मान : कोषाध्यक्ष पद पर केवल राजीव सोलंकी ने नामांकन पेश किया, जिस पर उन्हें निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया. मतदान प्रक्रिया के बाद देर रात्रि में चुनाव परिणाम घोषित किए गए. इसमें दिलीप सिंह दिलढाणी ने अब्दुल अजीज को पराजित किया. दिलीप सिंह अध्यक्ष व महावीर पारीक सचिव निर्वाचित हुए. जीत के बाद तीनों पदाधिकारियों का माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया और उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई.

इसे भी पढ़ें- मकराना के ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे रास्तों पर बनेगी डब्ल्यूबीएम सड़कें, प्रधान ने भेजे कलक्टर को प्रस्ताव - new roads in makarana

नव निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप सिंह ने मकराना के प्रवेश मार्ग को हरा भरा बनाने के लिए अभियान चलाने का संकल्प लिया. इस दौरान हारून रशीद चौधरी, गिरधारी अग्रवाल, रामस्वरूप सोलंकी, मिथिलेश मारू, सलीम उस्ता, गिरधर पलोड, अब्दुल कयूम भाटी, बिक्रम सिंह, दिनेश सोनी, दलपत सिंह, हाफिज रियाज, बजरंग सिंह मंडोवरी, गंगाराम मेघवाल, रणवीर सिंह, कमल कांकाणी, कैलाश टांक, सुरजपाल बडत्या, मोहम्मद ईरशाद, भोलाराम ओड, रामस्वरूप गौरा, अब्दुल अजीज गहलोत सहित अन्य मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.