गोरखपुर: जिले के 70 वर्ष से अधिक के 8325 बुजुर्गों का अब 5 लाख तक का इलाज पूरी तरह से मुफ्त हो गया है. इन सभी के आयुष्मान वय वंदन कार्ड (Ayushman Vay Vandana Card) बन गए हैं. इन कार्डों को वितरित करने के लिए नौ दिसंबर को सीएम योगी जिले में पहुंच रहे हैं. चलिए बताते हैं कि आखिर इन बुजुर्गों ने वय वंदन कार्ड कैसे बनवाए.
पंजीकरण कराएंः यदि आप 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग हैं तो सबसे पहले यह पता कर लीजिए कि वय वंदन योजना के कार्ड बनवाने के लिए कोई शिविर जिले में लगा है कि नहीं. यदि कोई शिविर नहीं लगा है तो आप स्वास्थ्य विभाग से भी कार्ड बनवाने के संबंध में जानकारी कर सकते हैं. जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय के अलावा पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में भी ऐसे कार्ड को बनवाने के संबंध में संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए आधार कार्ड जरूर ले जाएं. बिना आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन नहीं होंगे.
केवाईसी जरूर कराएंः आयुष्मान वय वंदन योजना कार्ड बनवाने के लिए केवाईसी बेहद जरूरी है. पंजीकरण कराने के बाद आप केवाईसी जरूर करवाएं ताकि आपको योजना का लाभ तुरंत मिल सके. इस योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज मुफ्त होता है.
गोरखपुर में 8325 कार्ड बनेः गोरखपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे बताते हैं कि जिले में अब तक 8325 बुजुर्गों के वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं. गोरखपुर में सीएम योगी 9 दिसंबर को चंपा देवी पार्क मैदान में वय वंदन कार्ड के वितरण का शुभारंभ करेंगे. कुछ लाभार्थियों को ये कार्ड मुख्यमंत्री के हाथों मिलेंगे.
320 करोड़ खर्च कर चुकी है सरकारः सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में अब तक कुल 11,20,347 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. इस योजना में मुफ्त इलाज की व्यवस्था करने के लिए जनपद में 91 राजकीय और 189 निजी चिकित्सालयों को जोड़ा गया है. अब तक आयुष्मान योजना से जुड़े 2,09,666 लाभार्थियों ने मुफ्त चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया है. इसके लिए सरकार अब तक करीब 320 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है.
ये भी पढ़ेंः 'परिवहन हेल्पर' पर बिना टेस्ट के जारी हो रहे DL, इस फर्जी एप से रहें सावधान, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान