रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जिले में पदस्थापित निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न थानों की नई जिम्मेदारी सौंपी है. पुलिस निरीक्षक शेर सिंह यादव को अंचल पुलिस निरीक्षक विक्रमगंज अंचल, कुणाल कृष्ण को नासरीगंज का अंचल निरीक्षक एवं बलजीत कुमार को अमझोर अंचल, निकुंज भूषण को पुलिस केंद्र डेहरी से अंचल पुलिस निरीक्षक सासाराम मुफस्सिल बनाया गया है.
सासाराम नगर थानाध्यक्ष बने राजीव रंजन रायः थानारवि भूषण कुमार को डेहरी अंचल का पुलिस निरीक्षक बनाया गया है. पुनि दिनेश कुमार मालाकार थानाध्यक्ष नोखा, फुलदेव चौधरी थानाध्यक्ष काराकाट, शिवेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष डेहरी नगर, रंजन कुमार थानाध्यक्ष चेनारी, शशि भूषण कुमार थानाध्यक्ष राजपुर एवं सुहेल अहमद थानाध्यक्ष नौहट्टा बनाए गए हैं. पुलिस निरीक्षक चंद्र मौली वर्मा को ओपी अध्यक्ष दरीगांव, पुनि राहुल थानाध्यक्ष नटवार, मनीष कुमार ओपी अध्यक्ष इंद्रपुरी, रंजीत कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोचस बनाए गए हैं. पुलिस निरीक्षक ज्योति कुमार को थानाध्यक्ष रोहतास, राजीव रंजन राय को थानाध्यक्ष सासाराम नगर थाना एवं प्रमोद कुमार को थानाध्यक्ष तिलौथू बनाया गया है.
राखी कुमारी महिला थाना की जिम्मेवारीः पुलिस अधीक्षक ने जिले के महिला एवं एससी एसटी थाना में भी नए पदस्थापन किए हैं. महिला थाना की जिम्मेवारी पुलिस अवर निरीक्षक राखी कुमारी एवं एससी एसटी थाना की जिम्मेवारी पुअनि गुड्डू कुमार सरदार को दी है. इसके पहले दोनों क्रमशः सीसीएसएमयू पुलिस कार्यालय डेहरी एवं अनुसंधान इकाई तिलौथू में कार्यरत थे. इसके अलावा पुलिस निरीक्षक स्तर के एक दर्जन अधिकारियों को भी विभिन्न पदों पर नई जिम्मेवारी मिली है. पुलिस निरीक्षक किशोर कुमार को प्रभारी वीओ शाखा एवं डीसीबी शाखा पुलिस कार्यालय डेहरी, नौशाद आलम को मद्य निषेध कोषांग पुलिस कार्यालय डेहरी का प्रभारी बनाया गया है.
साइबर थाना को भी अतिरिक्त अधिकारी मिलेः पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार अपराध प्रवाचक पुलिस कार्यालय डेहरी, ललन कुमार प्रभारी चुनाव कोषांग पुलिस कार्यालय डेहरी, दयानंद प्रसाद गोपनीय प्रवाचक पुलिस अधीक्षक आवास कार्यालय डेहरी बनाए गए हैं. साइबर थाना को भी अतिरिक्त अधिकारी मिले हैं. जिनमें पुलिस निरीक्षक पूनम कुमारी, चंदन कुमार झा, रंजन रजक शामिल हैं. रितेश कुमार सिंह को प्रभारी परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र डेहरी बनाया गया है. पुनि अजीत कुमार को जीआर शाखा सासाराम कोर्ट, धर्मेंद्र प्रसाद को जीआर अभियोजन शाखा विक्रमगंज कोर्ट एवं शंभू कुमार भगत को डीआइयू शाखा डेहरी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः रोहतास में डेहरी SDM ने दिखाई मानवता, सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग को खुद पहुंचाया अस्पताल
इसे भी पढ़ेंः काला हिरण मामले में पूर्व चेनारी थानाध्यक्ष बर्खास्त, शाहाबाद DIG बोले- 'भ्रष्टाचार में जारी रहेगा जीरो टॉलरेंस नीति'