जयपुर. राजस्थान में नई सरकार बनने के साथ ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार अधिकारियों की तबादला सूची जारी हो रही है. इसी कड़ी में आज एक बार फिर पांच आईएफएस, एक आईएएस और 396 आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं.
इनका हुआ तबादला : कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आईएएस ऋषभ बंसल को अतिरिक्त मुख्य वाणिज्य कर विभाग से सचिव नगर विकास न्यास भरतपुर लगाया है. वही आईएफएस सुदर्शन शर्मा को उपवन संरक्षक वन्य जीव राजसमंद, मुकेश सैनी को वन संरक्षक उदयपुर,आलोक नाथ गुप्ता को उपवन संरक्षक डीओडी उदयपुर लगाया गया है.
इसी प्रकार वैंकदोथ छेदन कुमार को उपवन संरक्षक धौलपुर, पवार सागर को उप वन संरक्षक झालावाड़ लगाया गया है. इसके साथ ही सुदर्शन शर्मा को उप वन संरक्षक वन्य जीव राजसमंद के साथ उपवन संरक्षक राजसमंद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा हैं. इसी तरह से 396 आईएस अधिकारियों की बड़ी तबादला सूची जारी की गई है. बता दें कि भजनलाल सरकार की ओर से पिछले कुछ दिनों में लगातार प्रशासनिक महकमे में फेरबदल किया जा रहा है.