कासगंज : कोतवाली कासगंज क्षेत्र के मोहनपुरा के ग्राम कोतरा में बड़ा हादसा हो गया. खोदाई करते समय अचानक भरभराकर मिट्टी की ढाय गिर गई. हादसे में 9 लोग मिट्टी के नीचे दबकर घायल हो गए, जिनमें चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 घायलों को कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मिट्टी में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी को मंगाया गया. हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किया गया है. घटना के बाद जिले की डीएम और एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर लोगों से घटना की जानकारी ली.
कासगंज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग रामपुर गांव के रहने वाले थे. मंगलवार को गांव के लोग देवउठनी एकादशी पर अपने घरों को मिट्टी से पोतने के लिए सुबह मथुरा बरेली हाईवे की निर्माणाधीन पुलिया से मिट्टी लेने गए थे, जहां मिट्टी खोदते समय मिट्टी की ढाय गिर गई. इस दौरान मिट्टी के नीचे दबकर 9 लोग घायल हो गए थे. हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई है, वहीं घटना की सूचना पर तत्काल डीएम मेधा रुपम और एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. मृतक घायलों के परिवार वालों से बातचीत की. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे में सरस्वती, राम बेटी, प्रेमा देवी, पिंकी की मौत हो गई. वहीं माहेश्वरी (42), कृष्णा (45), प्रेम सिंह (30), अर्जुन (8), हेमवती (36) हादसे में घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : बेसमेंट की खुदाई के दौरान हादसा; बनारस में मिट्टी धंसने से 11 मजदूर दबे, एक की मौत