गढ़वाः वे कौन लोग हैं जिन्हें झारखंड का विकास सुहाता नहीं है, ऐसे लोगों को उखाड़ कर फेंक देना है. ये बातें झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर में मंईयां सम्मान यात्रा को संबोधित करते हुए कहीं.
मंईयां सम्मान यात्रा का नेतृत्व मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह और कल्पना सोरेन कर रही हैं. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कल्पना सोरेन के कहा कि योजना किसी धर्म, जाति, व्यक्ति विशेष नहीं होता है. मंईयां सम्मान योजना ने महिलाओं को मजबूत बनाया है. वे अपील सभी से अपील करते हैं कि वे अपना समर्थन आदिवासी लड़ाकू सीएम को दें. उनकी सरकार ऐसी अनवरत योजना चलाएगी जिससे झारखंड में खुशहाली आएगी. झारखंड की जनता इस बार तैयार है राज्य को आगे बढ़ाना है. मंईयां योजना के खिलाफ पीआईएल दायर हुआ है. पीआईएल दायर करने वालों को मुहतोड़ जवाब देना है. पीआईएल करवाने वाले दीदियों के विरोध में कार्य कर रहे है. इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और बेबी देवी ने भी विपक्ष को घेरा और कहा कि मंइयां सम्मान योजना ने महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है.
गढ़वा से शुरू हुई मंईयां सम्मान यात्रा
गढ़वा के श्रीबंशीधर नगर से मंईयां सम्मान यात्रा की शुरुआत हुई है. ऐतिहासिक श्रीबंशीधर नगर मंदिर में मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह, मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने पूजा अर्चना की और यात्रा की शुरुआत की. मंईयां सम्मान यात्रा का नेतृत्व मंत्री बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह, विधायक कल्पना सोरेन कर रही हैं. ये यात्रा सोमवार को भवनाथपुर विधानसभा से शुरू हुई है, सोमवार को ही यह यात्रा गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में रुकेगी. मंगलवार को यात्रा बिश्रामपुर, हुसैनाबाद, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में रहेगी. मंगलवार को ही यह यात्रा मेदिनीनगर में रात्रि चौपाल लगाएगी और बुधवार को मानिका, लातेहार एवं पांकी विधानसभा क्षेत्र के रहेगी.
" गढ़वा की पावन धरती से माताओं और बहनों के सम्मान, अधिकार और समानता के लिए शंखनाद!
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) September 23, 2024
श्री बंशीधर भगवान की जय!#MaiyaSammanYatra #NariShakti #MahilaSashaktikaran #SammanAurSamanata@HemantSorenJMM @JMMKalpanaSoren @MithileshJMM @bebidevi_mla pic.twitter.com/QAuYXVJive
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का मंईयां सम्मेलनः कहा- महिला सशक्तिकरण लिए गठबंधन सरकार कृतसंकल्पित - Maiya Sammelan
इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान योजना के पैसे से लाल साड़ी खरीदेंगी झारखंड की महिलाएं, सीएम का आभार जताते हुए कही बात - Maiyan Samman Yojana