वाराणसी : मां गंगा के संगम पर मार्कण्डेय महादेव धाम में मार्कण्डेय महादेव महोत्सव का आयोजन चल रहा है. रविवार को महोत्सव का दूसरा दिन था. देर रात तक चले कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रीराम शिवोत्सव में संगीत और भक्ति की गंगा प्रवाहित हुई. कार्यक्रम का प्रारंभ सुगम सिंह शेखावत के शिव स्तुति नृत्य से हुई. इसके बाद फौजदार सिंह ने वीर रस से युक्त आल्हा से महोत्सव में समां बांधा.
भजनों और पारंपरिक गीतों से किया सराबोर : कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति प्रख्यात गायिका मैथिली ठाकुर की रही. अपनी मधुर भजनों और पारंपरिक गीतों से लोगों को सराबोर किया. कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय की ओर से संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं जिला प्रशासन वाराणसी के सहयोग से किया जा रहा है. वाराणसी और चंदौली के पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में लोगों ने महोत्सव का आनंद उठाया.
आज अनूप जलोटा देंगे प्रस्तुति : अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी वाराणसी क्षेत्र ने किया. संचालन आशुतोष पांडेय ने किया. अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने भारतीय संस्कृति के उत्थान में ऐसे महोत्सव के आयोजन की महत्ता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि संस्कृति की रक्षा से ही सबल राष्ट्र का निर्माण संभव है. इसके लिए सभी को हमेशा एकजुट रहना चाहिए. कार्यक्रम की आज अंतिम निशा में भजन सम्राट अनूप जलोटा अपने भजन की प्रस्तुति देकर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाएंगे.
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर से आज होगी ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ
ज्ञानवापी के तहखाना में पूजा जारी रहेगी या होगी बंद, प्रयागराज हाईकोर्ट आज जारी रहेगी बहस