आगरा : सपा से निष्कासित राहुल गुर्जर पर एक युवती ने दुष्कर्म, गर्भपात और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता मैनपुरी की रहने वाली है. आरोप है कि सपा नेता ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया. लिव इन रिलेशनशिप में रखा. अपनी पहुंच का फायदा उठाकर उसके खिलाफ ही रंगदारी का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने अब पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़िता ने डीसीपी सिटी सूरज राय को बताया कि वह वर्ष 2012 में मैनपुरी से एयर होस्टेस का कोर्स करने आगरा आई थी. पीड़िता ने बताया कि उसने एक इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया था. कोर्स के दौरान उसकी मुलाकात ताजगंज थाना क्षेत्र में स्थित मारूति सिटी निवासी राहुल गुर्जर से हुई. दोनों में बातें होने लगी. दोस्ती के बाद राहुल गुर्जर ने शादी का आश्वासन देकर शारीरिक शोषण किया. किराए के फ्लैट में कई साल तक लिव इन में रखा. इस दौरान गर्भवती होने पर उसने धोखे से दवा देकर गर्भपात करा दिया.
मारपीट और धमकाने का आरोप : पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गर्भपात कराने पर हमारे बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद बात-बात आरोपी उसकी पिटाई करने लगा. मैंने जब शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुझे धमकाने लगा. उत्पीड़न और बढ़ गया. सपा नेता होने की वजह से उसने अपनी पहुंच का फायदा उठाकर मेरे खिलाफ रंगदारी मांगने का अगस्त 2024 में मुकदमा दर्ज करा दिया.
पीड़िता के खिलाफ मुकदमा : आरोपी पूर्व सपा नेता प्रॉपर्टी डीलर राहुल गुर्जर ने अगस्त 2024 में पीड़िता के खिलाफ रंगदारी वसूलने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि पीड़िता एक होटल में नौकरी करती थी. उसने मुझे फंसाकर वीडियो और फोटो खींच लिए और उसके आधार पर ब्लैकमेल करके 6.77 लाख रुपये की ठगी की है. ताजगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. पीड़िता का आरोप है कि मैं किसी होटल में नौकरी नहीं करती थी. होटल प्रबंधन ने इस बारे में राहुल गुर्जर के खिलाफ छत्ता थाना में शिकायत की थी. मैंने जब आरोपी के उत्पीड़न की शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की तो राहुल गुर्जर को सपा से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है.
सपा से निष्कासित किया गया : आरोपी राहुल गुर्जर समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष रहा है. इस बारे में समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि राहुल गुर्जर को लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष पद से जुलाई 2024 में निष्कासित कर दिया गया था. उसके खिलाफ युवती ने शिकायत की थी. अब उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है.
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर ताजगंज थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : 13 साल की खो-खो खिलाड़ी से कोच ने किया दुष्कर्म, ट्रेन लेट होने का बहाना बनाकर ले गया होटल