ETV Bharat / state

कार में जा रहे युवक को मारी थी गोली, मुख्य आरोपी जेल से गिरफ्तार - accused on youth arrested in dholpur - ACCUSED ON YOUTH ARRESTED IN DHOLPUR

धौलपुर जिले की राजाखेड़ा पुलिस ने कार से अपने घर जा रहे युवक को रोककर गोली मारने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी इस समय आगरा की जेल में बंद था. पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार करके लाई.

accused on youth arrested in dholpur
धौलपुर में युवक को गोली मारने के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 10, 2024, 3:12 PM IST

राजाखेड़ा(धौलपुर). राजाखेड़ा थाना पुलिस ने एक युवक को गोली मारने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए आगरा जिले के शमशाबाद पुलिस थाने के किसी मामले में सरेंडर होकर आगरा जेल में निरुद्ध चल रहा था. पुलिस ने आगरा जेल से प्रोडक्शन वारण्ट के जरिए उसे गिरफ्तार किया.

राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 4 अप्रैल को धर्मेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह ठाकुर निवासी नाहिला ने राजाखेड़ा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया था कि 3 अप्रैल की रात 9 बजे उसका भाई शैलेंद्र देवखेड़ा गांव से अपने गांव कार से जा रहा था. कार चालक रामब्रज चला रहा था, जबकि उसका भाई शैलेन्द्र आगे की सीट पर बैठा था. कार में पीछे बच्चे बैठे थे. तभी हरीसिंह काका के भट्टे के पास राजाखेड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर योगेश उर्फ खन्ना पुत्र अशोक, जनता उर्फ जयंत पुत्र धनिया,कोमल पुत्र भोला आए और कार के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी. तीनों ने कार में बैठे लोगों को बाहर निकालने के लिए बोला. जब कार में बैठे लोग बाहर नहीं निकले तो योगेश उर्फ खन्ना ने ड्राइवर साइड की खिड़की से उसके भाई को जान से मारने की नियत से गोली मार दी.

पढ़ें: कोर्ट से लौट रही विधवा को देवर ने मारी गोली, हालत गंभीर, जानें पूरा मामला

गोली उसके भाई के बांई जांघ में लगी. बाइक सवार योगेंद्र के ऊपर भी जनता उर्फ जयंत ने फायर किया.अन्य आरोपियों ने भी उसकी भाई की कार पर फायर किए. हमले में उसका भाई शैलेन्द्र गोली लगने से घायल हो गया था. बाद में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी योगेश उर्फ खन्ना को आगरा जेल से प्रोडक्शन वारन्ट के जरिए उसे गिरफ्तार किया है. उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

राजाखेड़ा(धौलपुर). राजाखेड़ा थाना पुलिस ने एक युवक को गोली मारने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए आगरा जिले के शमशाबाद पुलिस थाने के किसी मामले में सरेंडर होकर आगरा जेल में निरुद्ध चल रहा था. पुलिस ने आगरा जेल से प्रोडक्शन वारण्ट के जरिए उसे गिरफ्तार किया.

राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 4 अप्रैल को धर्मेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह ठाकुर निवासी नाहिला ने राजाखेड़ा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया था कि 3 अप्रैल की रात 9 बजे उसका भाई शैलेंद्र देवखेड़ा गांव से अपने गांव कार से जा रहा था. कार चालक रामब्रज चला रहा था, जबकि उसका भाई शैलेन्द्र आगे की सीट पर बैठा था. कार में पीछे बच्चे बैठे थे. तभी हरीसिंह काका के भट्टे के पास राजाखेड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर योगेश उर्फ खन्ना पुत्र अशोक, जनता उर्फ जयंत पुत्र धनिया,कोमल पुत्र भोला आए और कार के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी. तीनों ने कार में बैठे लोगों को बाहर निकालने के लिए बोला. जब कार में बैठे लोग बाहर नहीं निकले तो योगेश उर्फ खन्ना ने ड्राइवर साइड की खिड़की से उसके भाई को जान से मारने की नियत से गोली मार दी.

पढ़ें: कोर्ट से लौट रही विधवा को देवर ने मारी गोली, हालत गंभीर, जानें पूरा मामला

गोली उसके भाई के बांई जांघ में लगी. बाइक सवार योगेंद्र के ऊपर भी जनता उर्फ जयंत ने फायर किया.अन्य आरोपियों ने भी उसकी भाई की कार पर फायर किए. हमले में उसका भाई शैलेन्द्र गोली लगने से घायल हो गया था. बाद में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी योगेश उर्फ खन्ना को आगरा जेल से प्रोडक्शन वारन्ट के जरिए उसे गिरफ्तार किया है. उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.