मैहर। सावन का महीना शिव भक्तों के साथ-साथ नागों के लिए भी खास होता है. इस महीने नाग नागिन अक्सर देखे जाते हैं. मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नाग-नागिन का रोमांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मानसून की बूंदें जमीन पर पड़ते ही मैहर नगर में नाग-नागिन अपने बिल से बाहर निकले और एक-दूसरे से लिपट कर डांस और रोमांस करने लगे. नाग-नागिन के इस नृत्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.
एक दूसरे से लिपटे नाग और नागिन
दरअसल, बारिश होने के साथ ही नाग-नागिन अपनी बामी (सुरंग, घर) से बाहर निकलकर करीब तीन घंटे तक एक-दूसरे से लिपटकर झूमते नजर आए. जिस किसी ने भी यह अदभुत नजारा देखा, उसने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. मामला मैहर नगर के वार्ड क्रमांक 04 पटेहरा क्षेत्र का है. बताया गया कि बारिश के बाद एक खाली प्लाट में नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया था. बाद दोनों अपने बिल में चले गए. कुछ लोगों का कहना है कि सावन के आने से पूर्व अक्सर नाग-नागिन नृत्य करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इस दृश्य को शुभ-अशुभ से भी जोड़कर देख रहे हैं. फिलहाल नाग-नागिन का यह रोमांस सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है.
अद्भुत नजारा देखने उमड़ी भीड़, वीडियो वायरल
स्थानीय लोगों के अनुसार यह नाग नागिन करीब तीन घंटे तक एक दूसरे से लिपटकर नृत्य करते रहे. नाग-नागिन का यह जोड़ा कभी एक-दूसरे को जमीन पर गिरा देता था तो कभी उछल-उछल कर मस्ती करने लगता है. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ में ही मौजूद किसी ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.