ETV Bharat / state

प्यार में मदहोश हुए नाग-नागिन, बीच सड़क खुल्लम खुल्ला किया कुछ ऐसा लोगों ने झुका लिये सिर - Maihar Snake Romance - MAIHAR SNAKE ROMANCE

मैहर जिले में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. नाग और नागिन एक साथ रोमांस करते हुए नजर आए. सांपों की रास लीला देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. अब यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

MAIHAR SNAKE ROMANCE
मैहर में नाग नागिन का डांस (Etv Bharat Graphics)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Jul 8, 2024, 10:15 AM IST

मैहर। सावन का महीना शिव भक्तों के साथ-साथ नागों के लिए भी खास होता है. इस महीने नाग नागिन अक्सर देखे जाते हैं. मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नाग-नागिन का रोमांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मानसून की बूंदें जमीन पर पड़ते ही मैहर नगर में नाग-नागिन अपने बिल से बाहर निकले और एक-दूसरे से लिपट कर डांस और रोमांस करने लगे. नाग-नागिन के इस नृत्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

बारिश के बाद नाग-नागिन का रोमांस (Etv Bharat)

एक दूसरे से लिपटे नाग और नागिन
दरअसल, बारिश होने के साथ ही नाग-नागिन अपनी बामी (सुरंग, घर) से बाहर निकलकर करीब तीन घंटे तक एक-दूसरे से लिपटकर झूमते नजर आए. जिस किसी ने भी यह अदभुत नजारा देखा, उसने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. मामला मैहर नगर के वार्ड क्रमांक 04 पटेहरा क्षेत्र का है. बताया गया कि बारिश के बाद एक खाली प्लाट में नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया था. बाद दोनों अपने बिल में चले गए. कुछ लोगों का कहना है कि सावन के आने से पूर्व अक्सर नाग-नागिन नृत्य करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इस दृश्य को शुभ-अशुभ से भी जोड़कर देख रहे हैं. फिलहाल नाग-नागिन का यह रोमांस सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है.

Also Read:

विदिशा में नाग-नागिन का मिलन, कौतूहल में कैसे उमड़ पड़ी देखने के लिए लोगों की भीड़ - Vidisha Naag Naagin Dance

सुहावने मौसम का लुत्फ लेने के लिए बिल से निकले नाग-नागिन, रोमांस का वीडियो वायरल - Couple Snakes Romance Video

मैहर में अद्भुत प्रेम, रोड एक्सीडेंट में नागिन की हुई मौत, तो नाग ने कर दिया सड़क जाम

अद्भुत नजारा देखने उमड़ी भीड़, वीडियो वायरल
स्थानीय लोगों के अनुसार यह नाग नागिन करीब तीन घंटे तक एक दूसरे से लिपटकर नृत्य करते रहे. नाग-नागिन का यह जोड़ा कभी एक-दूसरे को जमीन पर गिरा देता था तो कभी उछल-उछल कर मस्ती करने लगता है. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ में ही मौजूद किसी ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मैहर। सावन का महीना शिव भक्तों के साथ-साथ नागों के लिए भी खास होता है. इस महीने नाग नागिन अक्सर देखे जाते हैं. मध्य प्रदेश के मैहर जिले में नाग-नागिन का रोमांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मानसून की बूंदें जमीन पर पड़ते ही मैहर नगर में नाग-नागिन अपने बिल से बाहर निकले और एक-दूसरे से लिपट कर डांस और रोमांस करने लगे. नाग-नागिन के इस नृत्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगों ने इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

बारिश के बाद नाग-नागिन का रोमांस (Etv Bharat)

एक दूसरे से लिपटे नाग और नागिन
दरअसल, बारिश होने के साथ ही नाग-नागिन अपनी बामी (सुरंग, घर) से बाहर निकलकर करीब तीन घंटे तक एक-दूसरे से लिपटकर झूमते नजर आए. जिस किसी ने भी यह अदभुत नजारा देखा, उसने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. मामला मैहर नगर के वार्ड क्रमांक 04 पटेहरा क्षेत्र का है. बताया गया कि बारिश के बाद एक खाली प्लाट में नाग-नागिन का जोड़ा देखा गया था. बाद दोनों अपने बिल में चले गए. कुछ लोगों का कहना है कि सावन के आने से पूर्व अक्सर नाग-नागिन नृत्य करते हैं, तो वहीं कुछ लोग इस दृश्य को शुभ-अशुभ से भी जोड़कर देख रहे हैं. फिलहाल नाग-नागिन का यह रोमांस सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है.

Also Read:

विदिशा में नाग-नागिन का मिलन, कौतूहल में कैसे उमड़ पड़ी देखने के लिए लोगों की भीड़ - Vidisha Naag Naagin Dance

सुहावने मौसम का लुत्फ लेने के लिए बिल से निकले नाग-नागिन, रोमांस का वीडियो वायरल - Couple Snakes Romance Video

मैहर में अद्भुत प्रेम, रोड एक्सीडेंट में नागिन की हुई मौत, तो नाग ने कर दिया सड़क जाम

अद्भुत नजारा देखने उमड़ी भीड़, वीडियो वायरल
स्थानीय लोगों के अनुसार यह नाग नागिन करीब तीन घंटे तक एक दूसरे से लिपटकर नृत्य करते रहे. नाग-नागिन का यह जोड़ा कभी एक-दूसरे को जमीन पर गिरा देता था तो कभी उछल-उछल कर मस्ती करने लगता है. इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. भीड़ में ही मौजूद किसी ने इस दृश्य का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Jul 8, 2024, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.