मैहर: जिले के बदेरा थाना क्षेत्र के धनवाही गांव में 14 दिसंबर को तालाब में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जब पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि नाबालिग युवती 7 माह की गर्भवती थी. पीड़ित परिजनों से पूछताछ के बाद भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. चूंकि मामला नाबालिग की हत्या का था, इसलिए पुलिस के लिए ये केस सिरदर्द बन गया. ग्रामीणों से कुछ सुराग पाकर मैहर पुलिस की एक टीम गुजरात के राजकोट भेजी गई. वहां से पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर मैहर पहुंची.
डेढ़ साल से नाबालिग का शोषण कर रहा था युवक
जब पुलिस ने युवक अनिल प्रजापति (20 वर्ष) से नाबालिग की मौत को लेकर पूछताछ की तो उसने कुछ जानकारी होने से इंकार कर दिया. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती को तो वह टूट गया और सारा मामला उगल दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके और नाबालिग के बीच बीते डेढ़ साल से शारीरिक संबंध बन रहे थे. जब नाबालिग गर्भवती हुई तो उसने युवक पर शादी करने का दबाव डाला. युवती के लगातार कॉल आने से डरकर युवक ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया.
नाबालिग का गला दबाया, फिर पानी में डुबोया
इसके बाद परेशान युवती ने युवक के दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क किया. युवती ने अपनी पीड़ा बताई और युवक से शादी कराने का आग्रह किया. कुछ दिन बाद युवक 10 दिसंबर को गांव पहुंचा. युवक ने अपनी प्रेमिका को कॉल करके मिलने के लिए बुलाया. गांव के तालाब के पास दोनों की मुलाकात हुई. इसी दौरान युवक ने नाबालिग का गला पकड़कर उसे जमीन पर पटका.
- टॉयलेट के लिए जंगल में रुकवाई गाड़ी और करा दिया पति का मर्डर, सिंगरौली में कलयुगी पत्नी की करतूत
- रोड एक्सीडेंट में मौत मानकर फाइल बंद कर रही थी पुलिस, तभी सामने आई मृतक की पत्नी की काली सच्चाई
हत्या करने के बाद युवक राजकोट चला गया
इसके बाद नाबालिग का सिर पानी में डुबो दिया. इस कारण नाबालिग की मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने नाबालिग का मोबाइल फोन भी तालाब में फेंक दिया. नाबालिग की हत्या करने के बाद युवक राजकोट चला गया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर धारा 266/24, 103(1), 238(b) बीएनएस 4, 5l, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. मैहर एसपी सुधीर अग्रवाल ने मामले का पूरा खुलासा किया.