ETV Bharat / state

कैसे लहलहाएगा धान, खाद की किल्लत से अन्नदाता परेशान, मैहर में सुबह से शाम तक लाइन में किसान - MAIHAR FERTILIZER CRISIS - MAIHAR FERTILIZER CRISIS

मैहर जिले में खाद का संकट देखने को मिल रहा है. रोजाना सुबह से शाम तक किसान खाद वितरण सोसायटी पर लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें बिना खाद के ही वापस लौटना पड़ता है. हैरानी की बात यह है कि सोसायटी पर न पानी की व्यवस्था है न शौचालय की.

MAIHAR FERTILIZER CRISIS
मैहर में खाद के लिए किसान परेशान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 8:13 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 8:26 AM IST

मैहर: मध्य प्रदेश सरकार के लाख दावों के बाद भी मैहर जिले में खाद की किल्लत दूर नहीं हो रही है. खाद के लिए किसानों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं. खाद के लिए महिलाएं भी लाइन में खड़ी होती हैं. यूरिया, डीएपी खाद की भारी कमी से मैहर जिला जूझ रहा है. वहीं, प्रशासन बार-बार दावे कर रहा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है. मैहर नगर के डबल लाकर कटिया कला सोसाइटी में खाद के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं. इसके अलावा खाद न मिलने की दशा में देर रात तक लाइन पर लगे रहते हैं.

मैहर में खाद के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं किसान (ETV Bharat)

किसानों को नहीं मिल रही खाद
तमाम किसानों का दावा है कि वह 2 दिन से खाद के लिए ऐसे ही लाइन में लगते हैं और शाम को खाली हाथ चले जाते हैं. किसानों को खाद नहीं मिल रही है, जबकि धान की फसल के लिए यूरिया खाद की बेहद जरूरत है, अन्यथा धान की अच्छी पैदावार नहीं हो पाएगी. जिला मुख्यालय के आसपास के सैकड़ों गांवों से किसान खाद लेने के लिए मैहर नगर पहुंच रहे हैं. लेकिन खाद की कमी के चलते उनको खाद नहीं मिल पा रही है. पुरुष ही नहीं महिला किसानों को भी खाद के लिए लाइन लगाना पड़ता है. मगर खाद मिल ही जाएगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है. लंबी लाइनों में खड़े किसानों के चेहरे में सिर्फ निराशा ही देखने को मिल रही है.

शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं
अजमाइन से आए किसान पुरुषोत्तम दास पटेल ने बताया कि, ''खाद की पर्ची वितरण में बहुत गड़बड़ी की जा रही है, जो लोग पहले आए हैं वह लाइन में लगे हैं और काउंटर पर अपने चाहेतों को पर्ची बना कर दी जा रही है.'' लटा गांव निवासी नरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि, ''वह सुबह 9 बजे से पांच बोरी डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे हैं. इस बरसात में किसानों को दिनभर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. जहां महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है.''

Also Read:

मुरैना में गहराया खाद का संकट, लंबी-लंबी लाइनों में लगे किसान, नहीं मिल रही यूरिया

बारिश के बाद मैहर के किसान परेशान, बुआई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त खाद

IFFCO ब्रांड की बोरियों का गजब खेल, नकली डीएपी और यूरिया मार्केट में, आप भी तो नहीं ले रहे

एसडीएम बोले- खाद की कोई कमी नहीं
बताया जा रहा है कि मैहर के ब्रिज पुल के नीचे डबल लाकर कटिया कला सोसाइटी में किसान सुबह से शाम तक खाद के लिए लाइन मे खड़ा दिखाई पड रहा है. जिसे खाद न मिलने के चलते कुछ किसानों को बैरंग वापस लौटना पड़ता है. किसानों ने राजनैतिक दल के जरिये अफसरों से समितियों में खाद की किल्लत दूर किए जाने की माँग उठाई है. मैहर एसडीएम विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''जिले की सभी सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. किसानों को आराम से खाद उपलब्ध हो रही है. मैहर नगर सोसाइटी में जगह कम होने की वजह से किसानों को खाद मिलने में थोड़ी समय लग रहा है.''

मैहर: मध्य प्रदेश सरकार के लाख दावों के बाद भी मैहर जिले में खाद की किल्लत दूर नहीं हो रही है. खाद के लिए किसानों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं. खाद के लिए महिलाएं भी लाइन में खड़ी होती हैं. यूरिया, डीएपी खाद की भारी कमी से मैहर जिला जूझ रहा है. वहीं, प्रशासन बार-बार दावे कर रहा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है. मैहर नगर के डबल लाकर कटिया कला सोसाइटी में खाद के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं. इसके अलावा खाद न मिलने की दशा में देर रात तक लाइन पर लगे रहते हैं.

मैहर में खाद के लिए सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं किसान (ETV Bharat)

किसानों को नहीं मिल रही खाद
तमाम किसानों का दावा है कि वह 2 दिन से खाद के लिए ऐसे ही लाइन में लगते हैं और शाम को खाली हाथ चले जाते हैं. किसानों को खाद नहीं मिल रही है, जबकि धान की फसल के लिए यूरिया खाद की बेहद जरूरत है, अन्यथा धान की अच्छी पैदावार नहीं हो पाएगी. जिला मुख्यालय के आसपास के सैकड़ों गांवों से किसान खाद लेने के लिए मैहर नगर पहुंच रहे हैं. लेकिन खाद की कमी के चलते उनको खाद नहीं मिल पा रही है. पुरुष ही नहीं महिला किसानों को भी खाद के लिए लाइन लगाना पड़ता है. मगर खाद मिल ही जाएगी इस बात की कोई गारंटी नहीं है. लंबी लाइनों में खड़े किसानों के चेहरे में सिर्फ निराशा ही देखने को मिल रही है.

शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं
अजमाइन से आए किसान पुरुषोत्तम दास पटेल ने बताया कि, ''खाद की पर्ची वितरण में बहुत गड़बड़ी की जा रही है, जो लोग पहले आए हैं वह लाइन में लगे हैं और काउंटर पर अपने चाहेतों को पर्ची बना कर दी जा रही है.'' लटा गांव निवासी नरेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि, ''वह सुबह 9 बजे से पांच बोरी डीएपी खाद के लिए लाइन में लगे हैं. इस बरसात में किसानों को दिनभर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. जहां महिलाओं के लिए सुलभ शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है.''

Also Read:

मुरैना में गहराया खाद का संकट, लंबी-लंबी लाइनों में लगे किसान, नहीं मिल रही यूरिया

बारिश के बाद मैहर के किसान परेशान, बुआई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त खाद

IFFCO ब्रांड की बोरियों का गजब खेल, नकली डीएपी और यूरिया मार्केट में, आप भी तो नहीं ले रहे

एसडीएम बोले- खाद की कोई कमी नहीं
बताया जा रहा है कि मैहर के ब्रिज पुल के नीचे डबल लाकर कटिया कला सोसाइटी में किसान सुबह से शाम तक खाद के लिए लाइन मे खड़ा दिखाई पड रहा है. जिसे खाद न मिलने के चलते कुछ किसानों को बैरंग वापस लौटना पड़ता है. किसानों ने राजनैतिक दल के जरिये अफसरों से समितियों में खाद की किल्लत दूर किए जाने की माँग उठाई है. मैहर एसडीएम विकास सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''जिले की सभी सोसाइटी में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. किसानों को आराम से खाद उपलब्ध हो रही है. मैहर नगर सोसाइटी में जगह कम होने की वजह से किसानों को खाद मिलने में थोड़ी समय लग रहा है.''

Last Updated : Aug 8, 2024, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.