मैहर। जिले के धतूरा गांव में पति पत्नी पर ईट से कई बार कर जघन्य हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए. होली के दिन हुई इस घटना से सनसनी फैल गई. घटना मैहर थाना अंतर्गत धतूरा गांव से लगे रूपगंज की है. यहां ईट के भट्टे पर काम करने वाले रामू कोल और उसकी पत्नी की अज्ञात बदमाशों ने सिर कुचलकर हत्या की है. घटना की सूचना पर मैहर पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरु की. अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है न हत्या की वजह पता चली.
घटना स्थल पर संघर्ष के निशान मिले
वारदात की सूचना पर रीवा रेंज डीआईजी साकेत पांडेय ने मौके का मुआयना किया. उन्होंने टीम गठित कर जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी का आदेश दिये. जानकारी के मुताबिक, मृतक रामू और उसकी पत्नी लंबे अरसे से ईट भट्टी पर काम कर रहे थे. घटना स्थल पर संघर्ष के निशान मिले हैं. पुलिस की मानें तो पहले पति की हत्या की गई और पत्नी हत्यारों को पहचान गई होगी, इसलिए उसकी भी हत्या कर दी गई. पुलिस का दावा है की जल्द हत्यारों तक पुलिस पहुंच जायेगी.
Also Read: |
बेटी ने देखे सबसे पहले शव
जानकारी अनुसार, शनिवार की रात दोनों पति-पत्नी भट्टे पर ही थे , तभी उनकी आरोपियों ने हत्या कर दी. सुबह जब उनकी बेटी दोनों को चाय देने गई तो उसे मौके पर दोनों के शव मिले. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर तुरंत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मौके पर दोनों की लाशें अलग-अलग जगहों पर मिली हैं. फिलहाल इन्हें किस हथियार से मारा गया इस बारे में जानकारी नहीं है. रीवा रेंज के डीआईजी साकेत पांडेय का कहना है कि ''पोस्टमार्टम हो जाने के बाद ही इनकी हत्या के बारे में अधिक जानकारी मिल पाएगी.''