ETV Bharat / state

महिला कांग्रेस कार्यकर्ता 21 सितंबर को करेंगी CM आवास कूच, बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराधों की घटनाएं से हैं खफा - Mahila Congress Protest

Uttarakhand Mahila Congress Protest उत्तराखंड में महिला कांग्रेस ने 21 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास कूच करने का फैसला लिया है. महिला कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध की घटनाएं और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर यह निर्णय लिया है.

Uttarakhand Mahila Congress Protest
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगी CM आवास कूच (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2024, 8:26 AM IST

देहरादून: प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराध के खिलाफ महिला कांग्रेस ने 21 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाएं मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगी. जिसको लेकर महिला कांग्रेस ने रणनीति बना ली है.

बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराधों की घटनाएं से महिला कांग्रेस खफा (Video- ETV Bharat)

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया कि 21 सितंबर को कांग्रेस भवन में एक सभा का आयोजन करके महिला कांग्रेस के सभी वर्कर्स सीएम आवास की ओर कूच करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेटियों पर लगातार अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि बीते दो माह में प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. इससे महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक अंकिता को न्याय नहीं मिल पाया है.

ज्योति रौतेला का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन राज्य भर में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर की जा रही व सरकार की अनदेखी के खिलाफ है. ज्योति रौतेला का कहना है कि इसके बाद महिला कांग्रेस ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिये पदयात्राएं निकालेंगी. उनका कहना है कि नशे का कारोबार करने वाले माफिया युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं. इसका खामियाजा हर वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. नशे के खिलाफ महिला कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में यात्रा निकालेगी. कांग्रेस की महिलाएं हर विधानसभा में जाकर नशे के विरोध मे मोर्चा खोलने जा रही है.
पढ़ें-नैनीताल की तर्ज पर देहरादून में भी चिकित्सालयों में बनेंगे आशाघर-डोरमेट्री, डीएम ने किया निर्देशित

देहरादून: प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराध के खिलाफ महिला कांग्रेस ने 21 सितंबर को विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाएं मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगी. जिसको लेकर महिला कांग्रेस ने रणनीति बना ली है.

बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अपराधों की घटनाएं से महिला कांग्रेस खफा (Video- ETV Bharat)

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बताया कि 21 सितंबर को कांग्रेस भवन में एक सभा का आयोजन करके महिला कांग्रेस के सभी वर्कर्स सीएम आवास की ओर कूच करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बेटियों पर लगातार अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि बीते दो माह में प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. इससे महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को दो वर्ष से अधिक हो चुके हैं, लेकिन अभी तक अंकिता को न्याय नहीं मिल पाया है.

ज्योति रौतेला का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन राज्य भर में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर की जा रही व सरकार की अनदेखी के खिलाफ है. ज्योति रौतेला का कहना है कि इसके बाद महिला कांग्रेस ऑनलाइन सदस्यता अभियान चलाने के साथ-साथ प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिये पदयात्राएं निकालेंगी. उनका कहना है कि नशे का कारोबार करने वाले माफिया युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं. इसका खामियाजा हर वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. नशे के खिलाफ महिला कार्यकर्ता प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में यात्रा निकालेगी. कांग्रेस की महिलाएं हर विधानसभा में जाकर नशे के विरोध मे मोर्चा खोलने जा रही है.
पढ़ें-नैनीताल की तर्ज पर देहरादून में भी चिकित्सालयों में बनेंगे आशाघर-डोरमेट्री, डीएम ने किया निर्देशित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.