मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में गणेश पूजा के अवसर पर पिछले दो-तीन दिनों से आर्केस्ट्रा डांसर माही और मनीषा के कई जगहों पर कार्यक्रम हुए. गुरुवार को खजौली में गणेश पूजा के अवसर पर माही मनीषा का कार्यक्रम होना था. कमेटी के द्वारा सूचना दी गई थी रात के करीब 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. माही-मनीषा को देखने के लिए मधुबनी जिले के अलावा आसपास के इलाके के लोग दिन से ही खजौली पहुंच रहे थे.
लाखों की संख्या में जुटी थी भीड़ः रात 11:00 बजे तक लाखों की संख्या में भीड़ा जमा हो गयी. लेकिन, माही-मनीषा समय पर नहीं पहुंच सकी. रात के करीब 1 बजे तक लोग मैदान में खड़े रहे. हो हल्ला होता रहा. कमेटी के लोग, भीड़ को संभालने का प्रयास कर रहे थे. भीड़ बेकाबू होता देख कमिटी के लोग मौके से गायब हो गए. इसी बीच करीब डेढ़ बजे तक माही-मनीषा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. साज बाजा लेकर संगीतकार स्टेज पर पहुंचे, तो गुस्सायी भीड़ ने स्टेज पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
देर से आने पर लोगों में गुस्साः भीड़ की डिमांड थी कि बिना देर किए माही और मनीषा को स्टेज पर बुलाया जाए. भीड़ के गुस्से को देखते हुए माही और मनीषा स्टेज पर पहुंच कर डांस शुरू किया. लेकिन, कुछ ही देर में बवाल शुरू हो गया. भीड़ ने माही और मनीषा पर पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान माही-मनीषा के साथ आए उसके बॉडीगार्ड और कमेटी के लोग भीड़ से हंगामा नहीं करने की आग्रह करते रहे, लेकिन उनकी कोशिश बेकार रही.
व्यवस्था पर प्रश्नचिह्नः भीड़ को कंट्रोल करने के लिए महज एक ही पुलिस की गाड़ी मौके पर मौजूद थी. बवाल के बीच कार्यक्रम को रोक दिया गया. आक्रोशित लोगों ने हो हल्ला करते हुए स्टेज में आग लगा दिया. बताया जा रहा है कि करीब लाखों का स्टेज और साउंड सिस्टम का नुकसान हुआ है. पत्थर बाजी में ड्यूटी में तैनात कुछ पुलिस वालों को चोट लगी. एक व्यक्ति का पैर टूट गया. कुछ लोगों का सिर फूट गया. हंगामे के बीच जैसे तैसे माही और मनीषा को निकाला गया. इसके बाद कमिटी की व्यवस्था पर प्रश्न उठ रहा है.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया में आर्केस्ट्रा से दो नाबालिग लड़की बरामद, संचालक समेत 4 लोग गिरफ्तार, SSB और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन