ETV Bharat / state

माही और मनीषा की देरी से बेकाबू हुई भीड़, स्टेज में आग और तोड़फोड़, पत्थरबाजी में कई घायल - Mahi and Manisha program

मधुबनी में गणेश पूजा के मौके पर गुरुवार की रात आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में माही और मनीषा को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. इन दोनों बहनों की लोकप्रियता ऐसी है कि उनके नाम से ही लोग दूर-दूर से खिंचे चले आते हैं. लेकिन जब माही और मनीषा कार्यक्रम में देर से पहुंचीं, तो भीड़ बेकाबू हो गई. गुस्साई भीड़ ने स्टेज में आग लगा दिया. दोनों बहनों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया, वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. पढ़ें, विस्तार से.

Mahi and Manisha program in Madhubani
मधुबनी में माही और मनीषा के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 9:40 PM IST

मधुबनी में माही और मनीषा के कार्यक्रम में हंगामा. (ETV Bharat)

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में गणेश पूजा के अवसर पर पिछले दो-तीन दिनों से आर्केस्ट्रा डांसर माही और मनीषा के कई जगहों पर कार्यक्रम हुए. गुरुवार को खजौली में गणेश पूजा के अवसर पर माही मनीषा का कार्यक्रम होना था. कमेटी के द्वारा सूचना दी गई थी रात के करीब 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. माही-मनीषा को देखने के लिए मधुबनी जिले के अलावा आसपास के इलाके के लोग दिन से ही खजौली पहुंच रहे थे.

Mahi and Manisha program in Madhubani
मधुबनी में माही और मनीषा का कार्यक्रम. (ETV Bharat)

लाखों की संख्या में जुटी थी भीड़ः रात 11:00 बजे तक लाखों की संख्या में भीड़ा जमा हो गयी. लेकिन, माही-मनीषा समय पर नहीं पहुंच सकी. रात के करीब 1 बजे तक लोग मैदान में खड़े रहे. हो हल्ला होता रहा. कमेटी के लोग, भीड़ को संभालने का प्रयास कर रहे थे. भीड़ बेकाबू होता देख कमिटी के लोग मौके से गायब हो गए. इसी बीच करीब डेढ़ बजे तक माही-मनीषा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. साज बाजा लेकर संगीतकार स्टेज पर पहुंचे, तो गुस्सायी भीड़ ने स्टेज पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

Mahi and Manisha program in Madhubani
मधुबनी में माही और मनीषा के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

देर से आने पर लोगों में गुस्साः भीड़ की डिमांड थी कि बिना देर किए माही और मनीषा को स्टेज पर बुलाया जाए. भीड़ के गुस्से को देखते हुए माही और मनीषा स्टेज पर पहुंच कर डांस शुरू किया. लेकिन, कुछ ही देर में बवाल शुरू हो गया. भीड़ ने माही और मनीषा पर पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान माही-मनीषा के साथ आए उसके बॉडीगार्ड और कमेटी के लोग भीड़ से हंगामा नहीं करने की आग्रह करते रहे, लेकिन उनकी कोशिश बेकार रही.

Mahi and Manisha program in Madhubani
माही और मनीषा के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

व्यवस्था पर प्रश्नचिह्नः भीड़ को कंट्रोल करने के लिए महज एक ही पुलिस की गाड़ी मौके पर मौजूद थी. बवाल के बीच कार्यक्रम को रोक दिया गया. आक्रोशित लोगों ने हो हल्ला करते हुए स्टेज में आग लगा दिया. बताया जा रहा है कि करीब लाखों का स्टेज और साउंड सिस्टम का नुकसान हुआ है. पत्थर बाजी में ड्यूटी में तैनात कुछ पुलिस वालों को चोट लगी. एक व्यक्ति का पैर टूट गया. कुछ लोगों का सिर फूट गया. हंगामे के बीच जैसे तैसे माही और मनीषा को निकाला गया. इसके बाद कमिटी की व्यवस्था पर प्रश्न उठ रहा है.

Mahi and Manisha program in Madhubani
मधुबनी में माही और मनीषा के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में आर्केस्ट्रा से दो नाबालिग लड़की बरामद, संचालक समेत 4 लोग गिरफ्तार, SSB और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन

मधुबनी में माही और मनीषा के कार्यक्रम में हंगामा. (ETV Bharat)

मधुबनीः बिहार के मधुबनी जिले में गणेश पूजा के अवसर पर पिछले दो-तीन दिनों से आर्केस्ट्रा डांसर माही और मनीषा के कई जगहों पर कार्यक्रम हुए. गुरुवार को खजौली में गणेश पूजा के अवसर पर माही मनीषा का कार्यक्रम होना था. कमेटी के द्वारा सूचना दी गई थी रात के करीब 11 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. माही-मनीषा को देखने के लिए मधुबनी जिले के अलावा आसपास के इलाके के लोग दिन से ही खजौली पहुंच रहे थे.

Mahi and Manisha program in Madhubani
मधुबनी में माही और मनीषा का कार्यक्रम. (ETV Bharat)

लाखों की संख्या में जुटी थी भीड़ः रात 11:00 बजे तक लाखों की संख्या में भीड़ा जमा हो गयी. लेकिन, माही-मनीषा समय पर नहीं पहुंच सकी. रात के करीब 1 बजे तक लोग मैदान में खड़े रहे. हो हल्ला होता रहा. कमेटी के लोग, भीड़ को संभालने का प्रयास कर रहे थे. भीड़ बेकाबू होता देख कमिटी के लोग मौके से गायब हो गए. इसी बीच करीब डेढ़ बजे तक माही-मनीषा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. साज बाजा लेकर संगीतकार स्टेज पर पहुंचे, तो गुस्सायी भीड़ ने स्टेज पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

Mahi and Manisha program in Madhubani
मधुबनी में माही और मनीषा के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

देर से आने पर लोगों में गुस्साः भीड़ की डिमांड थी कि बिना देर किए माही और मनीषा को स्टेज पर बुलाया जाए. भीड़ के गुस्से को देखते हुए माही और मनीषा स्टेज पर पहुंच कर डांस शुरू किया. लेकिन, कुछ ही देर में बवाल शुरू हो गया. भीड़ ने माही और मनीषा पर पानी की बोतलें फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान माही-मनीषा के साथ आए उसके बॉडीगार्ड और कमेटी के लोग भीड़ से हंगामा नहीं करने की आग्रह करते रहे, लेकिन उनकी कोशिश बेकार रही.

Mahi and Manisha program in Madhubani
माही और मनीषा के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

व्यवस्था पर प्रश्नचिह्नः भीड़ को कंट्रोल करने के लिए महज एक ही पुलिस की गाड़ी मौके पर मौजूद थी. बवाल के बीच कार्यक्रम को रोक दिया गया. आक्रोशित लोगों ने हो हल्ला करते हुए स्टेज में आग लगा दिया. बताया जा रहा है कि करीब लाखों का स्टेज और साउंड सिस्टम का नुकसान हुआ है. पत्थर बाजी में ड्यूटी में तैनात कुछ पुलिस वालों को चोट लगी. एक व्यक्ति का पैर टूट गया. कुछ लोगों का सिर फूट गया. हंगामे के बीच जैसे तैसे माही और मनीषा को निकाला गया. इसके बाद कमिटी की व्यवस्था पर प्रश्न उठ रहा है.

Mahi and Manisha program in Madhubani
मधुबनी में माही और मनीषा के कार्यक्रम में हंगामा (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में आर्केस्ट्रा से दो नाबालिग लड़की बरामद, संचालक समेत 4 लोग गिरफ्तार, SSB और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.