मंडी: महाशिवरात्रि के पर्व पर आज छोटी काशी मंडी में लघु जलेब (शोभायात्रा) का आयोजन किया गया. यह जलेब राज माधव राय मंदिर से शुरू हुई और बाबा भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में जाकर संपन्न हुई. इससे पहले डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने जिला के अन्य अधिकारियों, नगर निगम के प्रतिनिधियों और देव समाज से जुड़े लोगों के साथ मिलकर टारना स्थित देव कमरूनाग जी के दर्शन करके आशीवार्द प्राप्त किया और फिर राज माधव राय मंदिर के बाहर हवन यज्ञ किया.
ढोल नगाड़ों के साथ बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंची जलेब
इसके बाद राज माधव राय से लघु जलेब की शुरूआत हुई. जिसमें पुलिस बैंड, होमगार्ड, पुलिस और तीन प्रमुख देवी-देवताओं ने शिरकत की. ढोल नगाड़ों की थाप के साथ देवरथों को बाबा भूतनाथ मंदिर लाया गया. जहां पर जारी हवन यज्ञ में डीसी मंडी ने पूर्णाहुति डाली और आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. कल, 9 मार्च को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू इसका विधिवत शुभारंभ करेंगे और 15 को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला द्वारा इसका समापन किया जाएगा. इस बार सरस मेले का आयोजन भी होगा और सांस्कृतिक गतिविधियां लोगों का मनोरंजन करेंगी.
शिव मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
वहीं, छोटी काशी मंडी में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. मंडी शहर के शिवालयों में सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली और यह क्रम दिनभर जारी रहा. लोगों ने भोले बाबा के दर्शन करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया और व्रत रखकर दूध, दही, फूल आदि अर्पित करके भगवान शिव से मनोकामनाएं मांगी.
ये भी पढ़ें: शिमला में महाशिवरात्रि की धूम, 400 साल पुराने शिव मंदिर में लगा भक्तों का तांता