कुल्लू: भगवान शिव को जहां सृष्टि का संहारक कहा जाता है तो वहीं, इन्हें भोलेनाथ भी कहा जाता है, क्योंकि यह भक्त की भक्ति को देखकर मात्र कुछ क्षणों में ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों को अभय वरदान देते हैं. ऐसे में भगवान शिव का प्रिय त्योहार महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को देश भर में मनाया जा रहा है और देश भर के शिवालयों में भक्त भगवान शिव जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्त अगर कुछ विशेष उपाय को करें तो उसे भक्त को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और भक्त के घर में कभी भी दुख और दरिद्रता निवास नहीं करती है.
दूध से बनी चीजों का करें दान: आचार्य विजय कुमार का कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन भक्त गाय को रोटी और चारा अवश्य दें. भक्त को यह कार्य रोज करना चाहिए, लेकिन अगर महाशिवरात्रि के दिन भक्त इस कार्य को करता है तो इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा भगवान शिव को दूध व दूध से बनी चीज भी काफी प्रिय है. ऐसे में भक्त गरीब वर्ग के लोगों व साधु संतों को दूध और दूध से बनी चीज दान करें. इसके अलावा शिवलिंग पर भी दूध और दूध से बने पकवान अर्पित करें. इससे भी उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद मिलेगा.
शनि की कृपा चाहिए तो ये उपाय करें भक्त
इसके अलावा महाशिवरात्रि की रात्रि पर भी भक्त पहले भगवान चंद्रमा को दूध दिखाएं और उसके बाद उस दूध का दान करें. ऐसा करने से भक्त को चंद्रमा देवता का भी आशीर्वाद मिलता है. वहीं, महाशिवरात्रि के दिन मीठी चीज जिसमें मिठाई पकवान चीनी खीर का दान करना भी काफी शुभ होगा. ऐसा करने से भक्त के घर में सुख समृद्धि व धन का आगमन होगा. इसके अलावा शनि देव की कृपा पाने के लिए भी शिवरात्रि के दिन भक्त शनि देव से जुड़ी हुई कई वस्तुओं का दान अवश्य करें. इस दिन अगर भक्त काले तिल का दान करते हैं तो शनि देव जी से प्रसन्न होंगे और कभी भी शनि का बुरा प्रभाव भक्त को नहीं सताएगा. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन भक्त जरूरतमंदों को अन्न और वस्त्र भी दान करें. इससे भी भगवान शिव काफी प्रसन्न होते हैं और भक्त के पूरे परिवार को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मैंने इस्तीफा दिया था, मैं उसपर दबाव नहीं बनाउंगा, हमपर प्रभु राम का आशीर्वाद है'