लखनऊ : महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिर गई थी. इसके बाद सत्ता पक्ष जहां लगातार जनता से माफी मांग रहा है, वहीं विपक्ष मूर्ति गिरने पर सरकार पर प्रहार कर रहा है. राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कि किसी भी राज्य में खुद से अगर मूर्ति गिरती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए.
1. किसी भी समुदाय व धर्म से जुड़े राजा, महाराजाओं, सन्तों, गुरूओं व महापुरूषों के किसी भी मामले में नकारात्मक नहीं बल्किी सकारात्मक सोच रखनी चाहिये तथा इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं।
— Mayawati (@Mayawati) September 6, 2024
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है कि किसी भी समुदाय व धर्म से जुड़े राजा, महाराजाओं, संतों, गुरुओं व महापुरुषों के किसी भी मामले में नकारात्मक नहीं बल्कि सकारात्मक सोच रखनी चाहिए. इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है. इनकी मूर्तियों को लगाने व नाम रखने आदि का भी इस्तेमाल सकारात्मक नजरिए से ही होना चाहिए, न कि इनकी आड़ में किसी भी प्रकार का द्वेष पूर्ण व राजनीतिक स्वार्थ छिपा होना चाहिए.
2. इनकी मूर्तियों को लगाने व नाम रखने आदि का भी इस्तेमाल, सकारात्मक नजरिये से होना चाहिये, ना कि इनकी आड़ में किसी भी प्रकार का द्वेष पूर्ण व राजनीतिक स्वार्थ छिपा होना चाहिये। जो अब देखने के लिए मिल रहा है। अति दुर्भाग्यपूर्ण।
— Mayawati (@Mayawati) September 6, 2024
3. महाराष्ट्र की तरह अन्य किसी भी राज्य में खुद मूर्ति गिरने पर, सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही होनी चाहिये, ना कि इसकी आड़ में कोई राजनीति होनी चाहिये, तो यही बेहतर होगा।
— Mayawati (@Mayawati) September 6, 2024
उन्होंने आगे लिखा है कि जो अब देखने के लिए मिल रहा है वह अति दुर्भाग्यपूर्ण है. महाराष्ट्र की तरह अन्य किसी भी राज्य में खुद मूर्ति गिरने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. न कि इसकी आड़ में कोई राजनीति होनी चाहिए, तो यही बेहतर होगा.
बता दें महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की विशालकाय मूर्ति का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. हाल ही में यह मूर्ति अपने आप ही गिर गई. इसके बाद महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में विपक्षी दल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से लगातार सवाल कर रहे हैं. महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं.
यह भी पढ़ें : VIDEO : मंच पर फूट-फूटकर रोए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, बोले- कांग्रेस ने मुझे फंसाया