अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भक्त निवास महाराष्ट्र सदन निर्माण के लिए ग्रीन फील्ड टाउनशिप में आवास विकास योजना के तहत ढाई एकड़ भूमि के आवंटन के लिए महाराष्ट्र के पीडब्ब्ल्यूडी मंत्री रविन्द्र चव्हाण, कई विधायक और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मंत्रालय के लगभग 70 अधिकारियों के साथ अयोध्या पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने रामजन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन किया. जहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने अतिथियों का स्वागत किया. इसके सभी बाद एनएच 27 के निकट शाहनवाजपुर माझा में 76 करोड़ की लागत से आवंटित भूमि को देखने पहुंचे. इस दौरान आवास परिषद कार्यालय में निर्धारित राशि का लगभग 10 प्रतिशत जमा कर आवंटन प्राप्त किया. वहीं अयोध्या में एक स्थानीय होटल में आये सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया.
महाराष्ट्र के पीडब्ब्ल्यूडी मंत्री रविन्द्र चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में हजारों सालों से नजदीकिया रही हैं. इसमें 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर में रामलला का प्रतिष्ठा किया गया. आज हमें यह सौभाग्य मिला, कि हम यहां पर रामलला के दर्शन के लिए आए है. वो भी उस समय जब देश के प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ ग्रहण करने वाले हैं.
मंत्री रविन्द्र चव्हाण ने कहा, उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अयोध्या में राज्यों के भवन निर्माण घोषित करने के बाद आमंत्रण मिला. आज रामलला के दर्शन हुए है. अयोध्या में हर रोज महाराष्ट्र से भी बहुत से भक्त यहां आते हैं. इसलिए, महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मंत्रिमंडल ने यह निर्णय लिया कि अयोध्या में ढाई एकड़ की भूमि पर महाराष्ट्र सदन भक्ति निवास तैयार किया जाएगा.
जल्द ही राम मंदिर से 4 किलोमीटर दूरी स्थित भूमि पर नेशनल हाईवे से सटे स्थान के पास सरकार द्वारा जगह दी गयी है. आज हम खुद अपने मंत्रिमंडल के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों से जानकारी लेकर निर्माण कार्य संबंधित प्लानिंग करने की योजना से अयोध्या आए हैं. अगले 2 महिने के अंदर हम इस कार्य को शुरु कर देंगे. हमें पूरा यकीन है, कि प्रदेश सरकार द्वारा जिस प्रकार से विकास का कार्य हो रहा है, उसमें महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक योगदान होगा.