महाराजगंज : संतकबीर नगर की रहने वाली वाली एक महिला शहर के एक प्राइवेट अस्पताल संचालक के झांसे में आकर प्यार और धोखे की शिकार हो गई. अस्पताल में जीएनएम के तौर पर कार्यरत महिला पिछले 9 साल से हॉस्पिटल संचालक के साथ रिलेशनशिप में है. इसके चलते उसकी शादी भी टूट चुकी है. इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है.
संतकबीर नगर की रहने वाली महिला का आरोप है कि महराजगंज के प्राइवेट अस्पताल संचालक से वर्ष 2015 से उसके संबंध हैं. वह अस्पताल में जीएनएम के पद पर तैनात थी. अस्पताल संचालक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में पता चला कि संचालक पहले से ही शादीशुदा है. उसकी बीवी व तीन बच्चे हैं. विरोध करने के बावदजूद वह संबंध बनाता रहा.
विरोध पर मारपीट कर अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. इससे आजिज होकर वह महराजगंज से संतकबीरनगर चली गई. वहां अकेले रहती है. आरोप है कि वहां भी अस्पताल संचालक आता है और जबरन संबंध बनाता है.
दूसरी महिला स्टाफ से अफेयर : अस्पताल संचालक के चंगुल में फंसी महिला के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी शादी टूट चुकी है. इसके बाद वह अस्पताल संचालक के रहमो-करम पर आश्रित हो गई थी. उसी दौरान उसे पता चल गया कि अस्पताल की दूसरी महिलाकर्मी के साथ भी संचालक का अफेयर शुरू हो गया है. इसके बाद वह संतकबीर नगर से महराजगंज स्थित संचालक के प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार को आई थी. इस दौरान दूसरी महिला के साथ उसकी कहासुनी भी हुई. इसके बाद दूसरी महिला अस्पताल से चली गई. अपना मोबाइल बंद कर लिया.
इसके बाद महिला संचालक पर दूसरी महिला को बुलाने के लिए दबाव बनाने लगी. इसी दौरान कहासुनी बढ़ने पर उसने खुद को घायल कर लिया. उसने पुलिस को सूचना दे दी. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार रॉय का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर अस्पताल संचालक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है. बुधवार को महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया. कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया जा चुका है. पीड़िता के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मौत का ओवरडोज; प्यार में मिला धोखा तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम - Suicide in Kanpur