ETV Bharat / state

ट्रेन में चढ़ते समय हादसा; प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसकर युवक के दोनों पैर कटे - LEGS CUT OFF WHILE BOARDING TRAIN

Legs Cut off While Boarding Train : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान हादसा हुआ.

ट्रेन में चढ़ते समय हादसा.
ट्रेन में चढ़ते समय हादसा. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 1:48 PM IST

कानपुर : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. इससे उसके दोनों पैर कट गए. आनन फानन में आरपीएफ टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक की पहचान हेमंत यादव उर्फ संजू के रूप में हुई है. संजू प्रयागराज जा रहा था.

ट्रेन में चढ़ते समय युवक के पैर कटे. (Video Credit : ETV Bharat)

जानकारी अनुसार बुधवार रात 9 बजे दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची थी. बताया गया कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही संजू ने चढ़ने का प्रयास किया. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया. पलक झपकते ही उसके दोनों पैर कट गए. रेलवे पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

आरपीएफ प्रभारी बुद्ध पाल सिंह ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे दिल्ली से रांची जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची थी. 15 मिनट बाद ट्रेन छूटने के दौरान प्रयागराज निवासी हेमंत यादव उर्फ संजू यादव ने चढ़ने के प्रयास में असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. कुछ ही सेकंड में संजू के दोनों पैर कट गए. सूचना के बाद संजू को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : मथुराः लापरवाही पड़ी भारी, ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में दो महिलाओं समेत तीन की ट्रेन से कटकर मौत

कानपुर : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात ट्रेन पर चढ़ते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से युवक का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. इससे उसके दोनों पैर कट गए. आनन फानन में आरपीएफ टीम ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक की पहचान हेमंत यादव उर्फ संजू के रूप में हुई है. संजू प्रयागराज जा रहा था.

ट्रेन में चढ़ते समय युवक के पैर कटे. (Video Credit : ETV Bharat)

जानकारी अनुसार बुधवार रात 9 बजे दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची थी. बताया गया कि ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचते ही संजू ने चढ़ने का प्रयास किया. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया. पलक झपकते ही उसके दोनों पैर कट गए. रेलवे पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

आरपीएफ प्रभारी बुद्ध पाल सिंह ने बताया कि बुधवार रात 9 बजे दिल्ली से रांची जा रही डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर पहुंची थी. 15 मिनट बाद ट्रेन छूटने के दौरान प्रयागराज निवासी हेमंत यादव उर्फ संजू यादव ने चढ़ने के प्रयास में असंतुलित होकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया. कुछ ही सेकंड में संजू के दोनों पैर कट गए. सूचना के बाद संजू को बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें : मथुराः लापरवाही पड़ी भारी, ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में दो महिलाओं समेत तीन की ट्रेन से कटकर मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.