दौसा. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ नरेशपुरी ने मंगलवार को श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के पोस्टर का विमोचन किया. इस मौके पर महंत ने कहा कि मैं इस आंदोलन के सफल होने की कामना करता हूं. इस दौरान संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य राजेश्वर ने बताया कि ये आंदोलन एक जनजागृति और वैचारिक आंदोलन है. ऐसे में पूरे भारतवर्ष में जाकर भगवान कृष्ण की अवतरित और छिपी हुई लीलाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम हम करेंगे. बालाजी मंदिर ट्रस्ट के महंत द्वारा इस आंदोलन के पोस्टर का विमोचन करवाया गया है.
एक से 21 सितंबर तक 7 राज्यों में जाएगी यात्रा: उन्होंने बताया कि संयुक्त भारतीय धर्म संसद और अन्य संगठनों द्वारा 1 सितंबर से 21 सितंबर तक श्रीकृष्ण रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में देश के 7 राज्यों से होते हुए ये यात्रा निकलेगी. वहीं, करीब 250 से अधिक सभाएं करेंगे. साथ ही 4100 किलोमीटर का सफर कर 5 ज्योतिर्लिंगों से होते हुए मथुरा पहुंचेंगे, जहां 22 सितंबर को अखिल भारतीय संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
साथ ही श्री कृष्णम् महाकाव्य का लोकार्पण किया जाएगा. इस अवसर पर महंत नरेशपुरी ने संयुक्त भारतीय धर्म संसद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित उनके साथ आए सभी संतों को रामनामी दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. साथ ही बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की. इस दौरान संयुक्त भारतीय धर्म संसद के संतों ने भी महंत नरेशपुरी महाराज का शॉल ओढ़ाकर आभार व्यक्त किया.