शिवपुरी। महाआर्यमन सिंधिया अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इस दौरान वे शिवपुरी के पिपरसमा रोड स्थित अनाज मंडी किसानों से मिलने पहुंचे. शुक्रवार को मंडी में पानी और अन्य समस्याओं को लेकर हंगामा किया गया था. इस दौरान किसानों ने मंडी प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए. बताया जा रहा है कि मंडी के किसानों को लेकर महाआर्यमन को शिकायत मिली थी, जिसके बाद वे उनसे मिलने पहुंचे.
किसानों से मिले महाआर्यमन
महाआर्यमन गुना-शिवपुरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी और अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए करीब तीन सप्ताह से जनता के बीच जनसंपर्क कर रहें है. इस बीच इस संसदीय क्षेत्र के कई गांवों में वे सभा कर चुके हैं. बताया जा रहा कि मंडी प्रबंधन की मनमर्जी और किसानों की परेशानी को लेकर महाआर्यमन को शिकायत मिली थी. जिसके बाद महाआर्यमन ने कोलारस और बमोरी क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकलने से पहले पिपरसमा मंडी पहुंचे. वहां उन्होंने किसानों से मिलकर लोगों को संबोधित किया. महाआर्यमन ने किसानों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना. हाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि जल्द ही मंडी में किसानों को मिलने वाले सभी सुविधाएं दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें: "योगी जी की तरह अशोकनगर में सफाई का झाड़ू मैं भी लगाऊंगा", सिंधिया ने मंच से किसको दे दी चेतावनी पवन खेड़ा का इंदौर को लेकर बड़ा बयान, सियासी खाई के बीच क्या 'ताई' के निशाने पर फिर 'भाई' |
सिंधिया परिवार एक दिया है
महाआर्यमन ने अपने संबोधन में कहा कि "मैं मंच पर कम और जनता के बीच अधिक रहता हूं. यही हमारा काम है जिसे हम ईमानदारी से करते हैं. सिंधिया परिवार एक दिया है और केंद्रीय मंत्री सिंधिया उसके बाती हैं. मेरा आप सब मतदाताओं से प्रार्थना है कि विश्वास और प्यार का तेल इस दिए में डाल दें. आपका वोट उन्हें ऊर्जा देने का काम करेगा. मेरे पिता ईमानदारी से क्षेत्र की सेवा करने के लिए आपके बीच हैं और आपका समर्थन, आशीर्वाद और सहयोग मांग रहे हैं."