ETV Bharat / state

श्रीराम की बारात में खास डिश महाकाल के लड्डू, प्रसादी से भरा ट्रक नेपाल रवाना

उज्जैन से बाबा महाकाल के लड्डुओं से भरा ट्रक मुख्यमंत्री ने भगवा ध्वज दिखाकर अयोध्या और नेपाल के लिए रवाना किया.

Mahakaleshwar temple laddus
महाकाल के लड्डुओं से भरा ट्रक नेपाल रवाना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 6:58 PM IST

उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू की शुद्धता और गुणवत्ता पूरे देश में जानी जाती है. अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य शुभारंभ के मौके पर भी महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू ट्रकों में भरकर भेजे गए थे. अब एक बार फिर भगवान महाकाल के लड्डू अयोध्या और नेपाल भेजे गए हैं. महाकाल मंदिर समिति ने 1 लाख 11 हजार 111 शुद्ध बेसन और घी के लड्डुओं का प्रसाद तैयार कर भगवान श्री रामजी की बारात के साथ नेपाल तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.

मुख्यमंत्री ने लड्डुओं से भरा ट्रक किया रवाना

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने लड्डुओं से भरे ट्रक को रवाना किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा "श्री रामजी के विवाह में महाकाल के लड्डू भेजे जा रहे हैं." मुख्यमंत्री ने इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से इस प्रसाद से भरे कंटेनर को रवाना किया. यह लड्डू प्रसाद 26 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे, जहां से श्रीराम की बारात के साथ बिहार होते हुए 3 दिसंबर को जनकपुर, नेपाल पहुंचेंगे. 9 दिसंबर को भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह महोत्सव के अवसर पर यह प्रसाद भक्तों में बांटा जाएगा.

श्रीराम की बारात में खास डिश होंगे महाकाल के लड्डू (ETV BHARAT)
Mahakaleshwar temple laddus
महाकाल के लड्डुओं से भरा ट्रक (ETV BHARAT)

किन चीजों से बनते हैं महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू

गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर के लड्डुओं का स्वाद पूरे देश में फैल चुका है. विदेशों तक महाकाल के लड्डुओं की धूम है. खास बात ये है कि महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद की बनाने की प्रक्रिया उच्च दर्जे की है. लड्डू में पड़ने वाली हरेक चीज की कई स्तर पर बारीकी से जांच की जाती है. यही कारण है कि महाकाल मंदिर के लड्डू श्रद्धालुओं के बीच खासे पसंद किए जाते हैं. लड्डू में चने की दाल, रवा, देसी घी, ड्राई फ्रूट्स, इलायची और किशमिश जैसी सामग्रियों का उपयोग किया जाता है.

उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू की शुद्धता और गुणवत्ता पूरे देश में जानी जाती है. अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य शुभारंभ के मौके पर भी महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू ट्रकों में भरकर भेजे गए थे. अब एक बार फिर भगवान महाकाल के लड्डू अयोध्या और नेपाल भेजे गए हैं. महाकाल मंदिर समिति ने 1 लाख 11 हजार 111 शुद्ध बेसन और घी के लड्डुओं का प्रसाद तैयार कर भगवान श्री रामजी की बारात के साथ नेपाल तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.

मुख्यमंत्री ने लड्डुओं से भरा ट्रक किया रवाना

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने लड्डुओं से भरे ट्रक को रवाना किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा "श्री रामजी के विवाह में महाकाल के लड्डू भेजे जा रहे हैं." मुख्यमंत्री ने इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार से इस प्रसाद से भरे कंटेनर को रवाना किया. यह लड्डू प्रसाद 26 नवंबर को अयोध्या पहुंचेंगे, जहां से श्रीराम की बारात के साथ बिहार होते हुए 3 दिसंबर को जनकपुर, नेपाल पहुंचेंगे. 9 दिसंबर को भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह महोत्सव के अवसर पर यह प्रसाद भक्तों में बांटा जाएगा.

श्रीराम की बारात में खास डिश होंगे महाकाल के लड्डू (ETV BHARAT)
Mahakaleshwar temple laddus
महाकाल के लड्डुओं से भरा ट्रक (ETV BHARAT)

किन चीजों से बनते हैं महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू

गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर के लड्डुओं का स्वाद पूरे देश में फैल चुका है. विदेशों तक महाकाल के लड्डुओं की धूम है. खास बात ये है कि महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद की बनाने की प्रक्रिया उच्च दर्जे की है. लड्डू में पड़ने वाली हरेक चीज की कई स्तर पर बारीकी से जांच की जाती है. यही कारण है कि महाकाल मंदिर के लड्डू श्रद्धालुओं के बीच खासे पसंद किए जाते हैं. लड्डू में चने की दाल, रवा, देसी घी, ड्राई फ्रूट्स, इलायची और किशमिश जैसी सामग्रियों का उपयोग किया जाता है.

Last Updated : Nov 21, 2024, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.