पटनाः2024 के लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी दलों की तैयारियां परवान चढ़ने लगी हैं. लोकसभा चुनाव में केंद्र की एनडीए सरकार से दो-दो हाथ करने को तैयार महागठबंधन ने गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली करने का एलान किया है. 3 मार्च को आयोजित होनेवाली इस रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई सियासी दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. महागठबंधन ने इस रैली में 10 लाख लोगों के जुटने का दावा किया है.
'अभूतपूर्व होगी रैली': पटना के आरजेडी कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त प्रेस वार्ता में महागठबंधन के नेताओं ने महारैली को लेकर विस्तार से जानकारी दी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि ये रैली अभूतपूर्व होगी.इस रैली में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सीपीआई एमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआई के महासचिव डी राजा भी शामिल होंगे. अखिलेश सिंह ने दावा किया कि इस महारैली में 10 लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे.
'केंद्र और नीतीश से नाराज है जनता': अखिलेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा के दौरान लाखों लोगों की भीड़ जुट रही है, इससे साफ है कि राज्य के लोग नीतीश कुमार से काफी नाराज हैं.इसके साथ ही केंद्र में बैठी बीजेपी की तानाशाही सरकार से भी बिहार के लोगों में नाराजगी है. अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है.
'रैली के जरिए दिखाएंगे एकजुटता' प्रेस-कांफ्रेस में सीपीआई के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडे ने कहा कि महागठबंधन के नेता इस रैली के जरिए बिहार में एकजुटता दिखाएंगे और गांव-देहात से लाखों की संख्या में लोग गांधी मैदान में जुटेंगे.
'सभी 40 सीट पर होगी महागठबंधन की जीत' वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के नेताओं के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन इतना तय है कि इस बार बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार ही जीत दर्ज करेंगे. उम्मीद की जा रही थी कि तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा के संपन्न होने के बाद पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली आयोजित होगी और आखिरकार अब महागठबंधन ने महारैली की तारीख का एलान कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःपिता लालू के 'भूरा बाल साफ करो' से लेकर तेजस्वी यादव के BAAP की रणनीति, जानें RJD का लाइन ऑफ एक्शन
ये भी पढ़ेंःCPIML को नहीं मिली राज्यसभा सीट, दीपांकर भट्टाचार्य का छलका दर्द, बोले- 'गठबंधन की खातिर त्याग किया'