रायपुर: महादेव सट्टा एप केस में EOW और एसीबी की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. 9 मई को इस केस में मध्यप्रदेश के पंचमढ़ी से अर्जुन यादव को ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया. उसके बाद 10 मई को उसे रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने अर्जुन यादव को चार दिनों की ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेज दिया है. 14 मई को अर्जुन यादव को दोबारा जांच एजेंसी अदालत में पेश करेगी.
ईडी की जांच से बचने के लिए फरार था अर्जुन यादव: ईडी जांच से बचने के लिए अर्जुन यादव फरार चल रहा था. महादेव सट्टा एप में नाम आने के बाद से अर्जुन यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया. उसके बाद से ईडी की टीम लगातार अर्जुन यादव की तलाश कर रही थी. ईडी की जांच से बचने के लिए अर्जुन यादव फरार चल रहा था. इसी केस में अर्जुन यादव का भाई भीम सिंह यादव जेल में बंद है. ईडी की नोटिस के बाद से अर्जुन यादव फरार चल रहा था. कोर्ट ने EOW को अर्जुन यादव की चार दिनों की रिमांड सौंपी है.
रिमांड पर अर्जुन यादव से होगी पूछताछ: महादेव सट्टा एप में अर्जुन यादव की रिमांड मिलने के बाद EOW उससे पूछताछ करेगी. भीम सिंह यादव से जुड़े सवाल भी अर्जुन यादव से पूछे जा सकते हैं. एसीबी और EOW की टीम ने 9 मई को छत्तीसगढ़ में 29 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की थी. कांकेर में प्रधान आरक्षक विजय पांडेय के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्राई की थी. उससे पहले विजय पांडे परिवार के साथ फरार हो गया. बाद में जांच एजेंसियों ने उसके मकान को सील कर दिया. इस केस में सर्राफा कारोबारियों के ठिकानों पर भी EOW ने दबिश दी और कई अहम दस्तावेज बरामद किए हैं.