उत्तरकाशी: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा 10 मई से शुरू होने वाली है. ऐसे में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में सैलानियों और श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के निवासी महादेव बाबा अमरेंद्र साइकिल से 12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले हैं. इन दिनों वह गंगोत्री धाम की यात्रा पर हैं. यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म के लिए प्रेरित करना है.
बाबा अमरेंद्र 6 हजार किलोमीटर से अधिक की कर चुके यात्रा: बाबा अमरेंद्र ने बताया कि श्रद्धा जागृत होने पर उन्होंने 12 ज्योर्तिलिंग सहित सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के उद्देश्य से साइकिल से धार्मिक यात्रा की शुरूआत की है. जिसमें उनका परिवार भी पूरा सहयोग देता है. उन्होंने कहा कि इसी साल 8 जनवरी से यात्रा की शुरुआत की थी. अब तक वह 6 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुके हैं.
रामेश्वरम से शुरू की थी यात्रा: पेशे से माली महादेव बाबा अमरेंद्र ने बताया कि उन्होंने कन्याकुमारी के रामेश्वरम से यात्रा शुरू की थी. इसके बाद श्रीशैलम, भीमाशंकर, नासिक, औरंगाबाद, गुजरात, सोमनाथ, नागेश्वर, द्वारिका, महाकाल, मथुरा और वृंदावन की भी यात्रा कर चुके हैं. हरिद्वार और अब गंगोत्री होते हुए वैष्णोदेवी के दर्शन करने जाएंगे. उन्होंने बताया कि चारधामों के साथ वह अमरनाथ और पशुपतिनाथ की भी यात्रा करेंगे.
साइकिल यात्रा से पर्यावरण का संदेश: महादेव बाबा अमरेंद्र ने बताया कि लोग उन्हें निशुल्क भोजन देकर उनकी मदद करते हैं. चलते -चलते जहां रात पड़ जाती हैं, वहीं वह रुकने का इंतजाम करते हैं. साथ ही खाना बनाने के लिए उन्होंने स्टोव भी रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि वह साइकिल यात्रा से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-