पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के दानापुर में झंडोत्तोलन के बाद काफी मजाकिया अंदाज में नजर आए. स्वतंत्रता दिवस पर दानापुर अनुमंडल के खौगोल स्थित लखनीबिगहा दलित टोला में 70 वर्षीय रामाशीष राम ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान सीएम ने रामाशीष राम के उम्र पर भी टिप्पणी करते हुए अपनी उम्र भी लोगों के सामने बताई. उन्होंने कहा कि वो तो समझ रहे थे कि रामाशीष राम उनसे भी बड़े हैं लेकिन वह 70 वर्ष के ही है, जबकि उनकी उम्र 74 साल हो गई है.
कई योजनाओं पर चल रहा काम: इस दौरान नीतीश कुमार ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि हर बार वो स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में महादलित टोले में आते हैं और वहां के विकास के लिए कार्य भी करते हैं. उनकी सोच है कि यहां के हर शख्स का विकास हो और उन्हे वो विकास की धारा से जोड़ सके. इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत में कई योजनाओं में काम भी हो रहा है और करोड़ों की लागत खर्च की जा रही है.
रामशीष राम ने किया झंडोत्तोलन: बता दें कि पटना से सटे दानापुर के खगौल स्थित लखनीबीघा पंचायत के महादली टोला में 70 वर्षीय रामशीष राम ने झंडोत्तोलन किया. वहीं सीएम ने उन्हें इस मौके पर अच्छे से खाने-पीने और समाज सेवा से जुड़े रहने की सलाह दी. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने भी तिरंगे को दी सलामी दी और लोगों के बीच हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया.
"मैं तो समझ रहा था कि रामाशीष राम मेरे से भी बड़े हैं लेकिन वह 70 वर्ष के ही हैं, जबकि मेरी उम्र 74 साल हो गई है. अच्छे से खाने पर ध्यान दीजिए और समाज सेवा से जुड़े रहिए."-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार