अशोकनगर। लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में भाजपा की ओर से युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शामिल होने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महा आर्यमन सिंधिया पहुंचे थे. महाआर्यमन ने मंच से युवा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और उनमें जोश भरा.
पिता जी से बात करने के लिए मुश्किल से मिलता है 5 मिनट का समय
उन्होंने कहा कि, ' पिताजी सिर्फ आप लोगों के लिए ही हमेशा सोचते हैं. हमें घर पर मुश्किल से पिता से बात करने के लिए 5 मिनट का ही समय मिल पाता है. मेरे पिता को तो आप सब जानते ही हैं. उनके बारे में मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. आप उन्हें जानते हैं कि उनकी सोच और विचारधारा क्या है. घर पर उनसे कम ही समय हमें मुश्किल से मिल पाता है क्योंकि ज्यादा समय वे अपनी जनता को ही देते हैं. वे जनता को समझना चाहते हैं. इसलिए हमें मुश्किल से सिर्फ 5 मिनट ही उनसे मिलने के लिए मिलते हैं. यही उनका प्यार है आप लोगों के लिए.'
लोगों से किया बड़ा वादा
महाआर्यमन ने आगे कहा, ' वो (ज्योतिरादित्य सिंधिया) चाहते हैं कि अगले 5 साल में यह पूरा क्षेत्र बदल जाए. हमने आप सभी की मांग सुन ली हैं, जिसमें रोड, एयरपोर्ट, पानी, बिजली, रेलवे सहित कई मांगें हैं. हम आप सभी से वादा करते हैं कि इन 5 सालों में किसी भी चीज को आपको मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सभी चीजें आपके मिलेंगी.'
युवाओं से की मतदान की अपील
उन्होंने युवाओं से निवेदन करते हुए कहा, ' 50% मतदाता युवा ही हैं, जो 18 से 30 साल के बीच के हैं. उन्हें लेकर हमें मतदान केंद्र पर आना है और उन्हें वोट डालना भी सिखाएं. मतदान की जिम्मेदारी समझाएं, क्योंकि यह जिम्मेदारी हमें 5 साल में सिर्फ एक बार ही मिलती है.' वहीं उन्होंने भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील युवाओं से की.