प्रयागराज: महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रमुख सचिव, नगर विकास ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण सहित संबंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठक की. जिसमें प्रमुख सचिव ने सभी विभागों को कार्य पूरा करने के लिए 15 नवंबर तक की मोहलत दे दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ और बारिश की वजह से महाकुंभ की तैयारियों को पूरा करने में देरी हो रही है. पहले सभी डेडलाइन 31 अक्टूबर तक की दी गई थी.
संगमनगरी में 3 महीने बाद लगने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने तैयारियों की समीक्षा की. इसके साथ ही सभी विभागों के कार्य पिछड़ने के बाद भी उन्होंने कार्यों की प्रगति देखकर संतुष्टि जतायी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्थायी कार्य पूरा करने के लिए समय सीमा जरुर बढ़ाई गई है. ऐसा इसलिए किया गया है कि काम की गुणवत्ता में कोई कमी न रह जाए.
वहीं अमृत अभिजात ने कहा कि, योगी सरकार महाकुंभ के आयोजन को भव्य और दिव्य स्वरुप में आयोजित करना चाहती है. उसके लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो जिसके लिए लगातार लखनऊ से निगरानी की जा रही है. महाकुम्भ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र के साथ ही प्रयागराज शहर को भी बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया जाएगा.
अभिजात ने बैठक के दौरान सभी विभागों के अफसरों को निर्देशित किया कि आने वाले 40 दिन कार्य के लिहाज से अत्यंत संवेदन शील है, इस समय में सभी को पूरी मेहनत के साथ युद्व स्तर पर कार्य करना होगा. तभी सारे कार्य समय से पहले पूरे होंगे. उन्होंने सभी विभागों के कार्यों को 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है.