ETV Bharat / state

बारिश के चलते महाकुम्भ के कार्य अटके, 15 दिन बढ़ाई गई डेडलाइन - Prayagraj Mahakumbh 2025 - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

बाढ़ और बारिश के चलते प्रयागराज महाकुम्भ मेला के लिए चल रहे विकास कार्य पूरा होने में देरी हो रही है. जिसके चलते सभी कार्यों को पूरा करने की डेडलाइन 15 दिन बढ़ाकर अब 15 नवंबर कर दिया है.

ETV Bharat
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 6:09 PM IST

प्रयागराज: महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रमुख सचिव, नगर विकास ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण सहित संबंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठक की. जिसमें प्रमुख सचिव ने सभी विभागों को कार्य पूरा करने के लिए 15 नवंबर तक की मोहलत दे दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ और बारिश की वजह से महाकुंभ की तैयारियों को पूरा करने में देरी हो रही है. पहले सभी डेडलाइन 31 अक्टूबर तक की दी गई थी.

संगमनगरी में 3 महीने बाद लगने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने तैयारियों की समीक्षा की. इसके साथ ही सभी विभागों के कार्य पिछड़ने के बाद भी उन्होंने कार्यों की प्रगति देखकर संतुष्टि जतायी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्थायी कार्य पूरा करने के लिए समय सीमा जरुर बढ़ाई गई है. ऐसा इसलिए किया गया है कि काम की गुणवत्ता में कोई कमी न रह जाए.

ETV Bharat
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने ली बैठक (Photo Credit; ETV Bharat)

वहीं अमृत अभिजात ने कहा कि, योगी सरकार महाकुंभ के आयोजन को भव्य और दिव्य स्वरुप में आयोजित करना चाहती है. उसके लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो जिसके लिए लगातार लखनऊ से निगरानी की जा रही है. महाकुम्भ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र के साथ ही प्रयागराज शहर को भी बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया जाएगा.

अभिजात ने बैठक के दौरान सभी विभागों के अफसरों को निर्देशित किया कि आने वाले 40 दिन कार्य के लिहाज से अत्यंत संवेदन शील है, इस समय में सभी को पूरी मेहनत के साथ युद्व स्तर पर कार्य करना होगा. तभी सारे कार्य समय से पहले पूरे होंगे. उन्होंने सभी विभागों के कार्यों को 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें:प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार संगम पर तैनात होगी वाटर स्कूटर ब्रिगेड, पानी के अंदर भी ड्रोन से होगी निगरानी - Prayagraj Maha Kumbh 2025

प्रयागराज: महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रमुख सचिव, नगर विकास ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण सहित संबंधित विभागों के अफसरों के साथ बैठक की. जिसमें प्रमुख सचिव ने सभी विभागों को कार्य पूरा करने के लिए 15 नवंबर तक की मोहलत दे दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बाढ़ और बारिश की वजह से महाकुंभ की तैयारियों को पूरा करने में देरी हो रही है. पहले सभी डेडलाइन 31 अक्टूबर तक की दी गई थी.

संगमनगरी में 3 महीने बाद लगने वाले महाकुम्भ मेले को लेकर नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने तैयारियों की समीक्षा की. इसके साथ ही सभी विभागों के कार्य पिछड़ने के बाद भी उन्होंने कार्यों की प्रगति देखकर संतुष्टि जतायी है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्थायी कार्य पूरा करने के लिए समय सीमा जरुर बढ़ाई गई है. ऐसा इसलिए किया गया है कि काम की गुणवत्ता में कोई कमी न रह जाए.

ETV Bharat
नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने ली बैठक (Photo Credit; ETV Bharat)

वहीं अमृत अभिजात ने कहा कि, योगी सरकार महाकुंभ के आयोजन को भव्य और दिव्य स्वरुप में आयोजित करना चाहती है. उसके लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो जिसके लिए लगातार लखनऊ से निगरानी की जा रही है. महाकुम्भ के दौरान पूरे मेला क्षेत्र के साथ ही प्रयागराज शहर को भी बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया जाएगा.

अभिजात ने बैठक के दौरान सभी विभागों के अफसरों को निर्देशित किया कि आने वाले 40 दिन कार्य के लिहाज से अत्यंत संवेदन शील है, इस समय में सभी को पूरी मेहनत के साथ युद्व स्तर पर कार्य करना होगा. तभी सारे कार्य समय से पहले पूरे होंगे. उन्होंने सभी विभागों के कार्यों को 15 नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें:प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार संगम पर तैनात होगी वाटर स्कूटर ब्रिगेड, पानी के अंदर भी ड्रोन से होगी निगरानी - Prayagraj Maha Kumbh 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.