ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; प्रयागराज में विकसित हो रही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डोम सिटी, जानें खासियत - DOME CITY IN MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज में पहली बार नैनी के अरैल तट, झुंसी व परेड ग्राउंड में एयर और बुलेट प्रूफ डोम सिटी बसाई जा रही है.

प्रयागराज में डोम सिटी.
प्रयागराज में डोम सिटी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

प्रयागराज : प्रयागराज अध्यात्म नगरी संगम प्रयागराज में होने वाले 2025 महाकुंभ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. देश- विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं. पहली बार जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर डोम सिटी बसाने की तैयारी चल रही है. यहां से देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक महाकुंभ का नजारा ले सकेंगे. इसके लिए नैनी के अरैल तट, झुंसी व परेड ग्राउंड में डोम सिटी बसाई जा रही है. यहां पर्यटकों के रहने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्विस कॉटेज होंगे.




पर्यटन विभाग नैनी के अरैल में जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर डोम सिटी तैयार कर रहा है. इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ लग्जरी होटल जैसी फैसिलिटीज होंगी. यह सिटी पर्यटकों को आकर्षित व रोमांचित भी करेगी.

प्रयागराज में तैयार हो रही डोम सिटी (Video Credit : ETV Bharat)


डोम सिटी में 176 कॉटेज और 44 डोम बनाए जा रहे हैं. जहां से श्रद्धालु महाकुंभ का दिव्य और भव्य नजारा देख सकेंगे. 1400 स्क्वायर फीट में फैली इस सिटी में लग्जरी होटल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. डोम सिटी के निदेशक अमित जौहरी ने बताया कि यहां एक दिन का किराया 1.10 लाख रुपये तय किया गया है. कॉटेज का किराया 81 हजार रुपये होगा. महाकुंभ के पीक स्नान पर्वों के लिए डोम सिटी की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे जटाधारी संत; 7 फीट लंबी रखते हैं जटा, 30 साल से नहीं कटवाया - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025; रायबरेली से मेले के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, रोडवेज ने बनाया प्लान - 50 BUSES WILL BE RUN MAHAKUMBH 2025

प्रयागराज : प्रयागराज अध्यात्म नगरी संगम प्रयागराज में होने वाले 2025 महाकुंभ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. देश- विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं. पहली बार जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर डोम सिटी बसाने की तैयारी चल रही है. यहां से देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक महाकुंभ का नजारा ले सकेंगे. इसके लिए नैनी के अरैल तट, झुंसी व परेड ग्राउंड में डोम सिटी बसाई जा रही है. यहां पर्यटकों के रहने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्विस कॉटेज होंगे.




पर्यटन विभाग नैनी के अरैल में जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर डोम सिटी तैयार कर रहा है. इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ लग्जरी होटल जैसी फैसिलिटीज होंगी. यह सिटी पर्यटकों को आकर्षित व रोमांचित भी करेगी.

प्रयागराज में तैयार हो रही डोम सिटी (Video Credit : ETV Bharat)


डोम सिटी में 176 कॉटेज और 44 डोम बनाए जा रहे हैं. जहां से श्रद्धालु महाकुंभ का दिव्य और भव्य नजारा देख सकेंगे. 1400 स्क्वायर फीट में फैली इस सिटी में लग्जरी होटल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. डोम सिटी के निदेशक अमित जौहरी ने बताया कि यहां एक दिन का किराया 1.10 लाख रुपये तय किया गया है. कॉटेज का किराया 81 हजार रुपये होगा. महाकुंभ के पीक स्नान पर्वों के लिए डोम सिटी की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे जटाधारी संत; 7 फीट लंबी रखते हैं जटा, 30 साल से नहीं कटवाया - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025; रायबरेली से मेले के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, रोडवेज ने बनाया प्लान - 50 BUSES WILL BE RUN MAHAKUMBH 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.