गया: बिहार के गया में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस संस्मरण दिवस कर्तव्य के दौरान शहीद हुए बिहार पुलिस के जवानों की याद में मनाया जाता है. गया पुलिस केंद्र में मगध क्षेत्र आईजी क्षत्रनील सिंह और गया एसएसपी आशीष भारती ने इस मौके पर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान शहीदों के परिजनों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.
पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि: पुलिस केंद्र में संस्मरण दिवस के मौके पर मगध क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, गया के एसएसपी आशीष भारती और अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर शहीद जवानों की बहादुरी और उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया.
शहीदों के परिजनों को मिला प्रतीक चिह्न: इस मौके पर शहीद जवानों के परिजन भी उपस्थित थे. वीर शहीद जवानों के परिजनों को मगध क्षेत्र आईजी क्षत्रनील सिंह और एसएसपी आशीष भारती के द्वारा शाॅल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. संस्मरण दिवस के मौके पर सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शहीद जवानों को सलामी भी दी गई.
क्यों मनाया जाता है पुलिस संस्मरण दिवस?: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आज संस्मरण दिवस है. कर्तव्य के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को आज हम लोग विशेष रूप से याद करते हैं. इस मौके पर शहीदों के परिजनों को भी बुलाया जाता है, स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया जाता है.
आज दिनांक 21.10.2024 को, पुलिस महानिरीक्षक महोदय, मगध क्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, गया एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा पुलिस संस्मरण दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस केंद्र, गया में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए बिहार पुलिस के अमर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) October 21, 2024
"संस्मरण दिवस के अवसर पर वीर शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि संस्करण दिवस के अवसर पर दी गई. इस मौके पर गया जिले के वीर शहीद जवानों के परिवार भी मौजूद थे. शहीद जवानों के परिजनों को शाॅल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान शहीदों की बहादुरी और उनके अमूल्य योगदान को भी याद किया गया."- आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें: शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस, जानें क्या है वीरों का इतिहास