ETV Bharat / state

मोहन यादव सरकार ने बेसिक स्कूल एडमिशन रूल को पलट दिया, बच्चों को उम्र में मिलेगी इतने महीने की छूट - School Admission New Guideline - SCHOOL ADMISSION NEW GUIDELINE

मध्य प्रदेश के 2 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में जीरो ईयर की नौबत आ गई है. 1 अप्रैल से शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया के तहत इन स्कूलों में एक भी बच्चे ने एडमिशन नहीं लिया. पिछले साल के मुकाबले पहली कक्षा में इस बार एडमिशन आधे से भी कम हुए हैं. मोहन यादव सरकार ने एक फिर एडमिशन के नियमों में बदलाव किया है.

MP Basic School Addmission Rule
स्कूल एडमिशन का फिर नया नियम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 7:08 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 8:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का एक नियम स्कूल शिक्षा विभाग के गले की फांस बन गया. जिससे सरकार को 5 महीने के अंदर ही पुराना आदेश बदलना पड़ गया. अब नए आदेश के तहत पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र में 6 महीने की छूट दी गई है. यानि प्रदेश के स्कूलों की पहली क्लास में अब अधिकतम 8 साल की उम्र तक के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. वहीं प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 4 महीने की आयु सीमा बढ़ाई गई है.

छात्रों की संख्या घटी,बदला नियम

बता दें कि एमपी के 2 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में जीरो ईयर की नौबत आ गई है. 1 अप्रैल से शुरु हुई प्रवेश प्रक्रिया के तहत इन स्कूलों में एक भी बच्चे ने एडमिशन नहीं लिया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार छात्रों की संख्या में भी कमी आई है. वर्ष 2023-24 में जहां पहली कक्षा में 6.94 लाख बच्चों ने प्रवेश लिया था वहीं इस बार यह आंकड़ा घटकर 3.5 लाख तक पहुंच गया है. ऐसे में यदि उम्र संबंधी नियम में छूट मिलती है तो पहली कक्षा में प्रवेश करने वाले बच्चों की संख्या बढ़ सकती है. इधर अभिभावक भी पहली कक्षा में प्रवेश के लिए उम्र संबंधी नियम में छूट देने की मांग कर रहे थे.

नए आदेश में बच्चों को मिलेगी इतनी छूट

नए नियमों के तहत पहली कक्षा में 6 महीने और प्री-प्रायमरी कक्षाओं में 4 महीने की छूट दी गई. संशोधित आदेश में प्री-प्रायमरी कक्षाओं (नर्सरी, केजी वन, केजी टू) के लिए आयु सीमा अब एक अप्रैल 2024 के स्थान पर 31 जुलाई 2024 रहेगी, जबकि पहली कक्षा के लिए एक अप्रैल 2024 के स्थान पर आयु सीमा 30 सितंबर 2024 रहेगी. अब तक नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 के साथ ही कक्षा-1 में प्रवेश के लिए बेसलाइन 1 अप्रैल को बनाया गया था. इस वजह से एलकेजी और यूकेजी एवं कक्षा-1 में एडमिशन को लेकर अभिभावकों को दिक्कतें हो रही थी. कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम 6 वर्ष का होना आवश्यक है. यदि बच्चा एलकेजी और यूकेजी पास करने के बाद 1 अप्रैल को 5 साल 8 महीने का भी है तो उसे कक्षा-1 में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. जिससे बच्चों को 1 साल रिपीट करना पड़ता था. अब पहली कक्षा के लिए बेसलाइन 30 सितंबर करने से साढ़े 5 वर्ष के बच्चे को भी पहली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव सरकार ने बदला स्कूलों में एडमिशन रुल, नए आदेश से बंद हो जाएंगे सरकारी स्कूल?

मध्य प्रदेश में 9वीं में प्रवेश के लिए सरकार ने घटाई आयु सीमा, हजारों बच्चों को होगा फायदा

5 माह पहले सरकार ने जारी किया था यह आदेश

बता दें कि करीब 5 महीने पहले 28 फरवरी को स्कूल शिक्षा विभाग ने उम्र संबंधी नियम जारी किए थे. जिसके तहत 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में नर्सरी के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष 6 माह, केजी वन के लिए न्यूनतम आयु 4 वर्ष और अधिकतम आयु 5 वर्ष 6 माह, केजी टू के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम आयु 6 वर्ष 6 माह व पहली के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष 6 माह के नियम जारी किए थे.

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का एक नियम स्कूल शिक्षा विभाग के गले की फांस बन गया. जिससे सरकार को 5 महीने के अंदर ही पुराना आदेश बदलना पड़ गया. अब नए आदेश के तहत पहली कक्षा में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र में 6 महीने की छूट दी गई है. यानि प्रदेश के स्कूलों की पहली क्लास में अब अधिकतम 8 साल की उम्र तक के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा. वहीं प्री-प्राइमरी कक्षाओं में 4 महीने की आयु सीमा बढ़ाई गई है.

छात्रों की संख्या घटी,बदला नियम

बता दें कि एमपी के 2 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में जीरो ईयर की नौबत आ गई है. 1 अप्रैल से शुरु हुई प्रवेश प्रक्रिया के तहत इन स्कूलों में एक भी बच्चे ने एडमिशन नहीं लिया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार छात्रों की संख्या में भी कमी आई है. वर्ष 2023-24 में जहां पहली कक्षा में 6.94 लाख बच्चों ने प्रवेश लिया था वहीं इस बार यह आंकड़ा घटकर 3.5 लाख तक पहुंच गया है. ऐसे में यदि उम्र संबंधी नियम में छूट मिलती है तो पहली कक्षा में प्रवेश करने वाले बच्चों की संख्या बढ़ सकती है. इधर अभिभावक भी पहली कक्षा में प्रवेश के लिए उम्र संबंधी नियम में छूट देने की मांग कर रहे थे.

नए आदेश में बच्चों को मिलेगी इतनी छूट

नए नियमों के तहत पहली कक्षा में 6 महीने और प्री-प्रायमरी कक्षाओं में 4 महीने की छूट दी गई. संशोधित आदेश में प्री-प्रायमरी कक्षाओं (नर्सरी, केजी वन, केजी टू) के लिए आयु सीमा अब एक अप्रैल 2024 के स्थान पर 31 जुलाई 2024 रहेगी, जबकि पहली कक्षा के लिए एक अप्रैल 2024 के स्थान पर आयु सीमा 30 सितंबर 2024 रहेगी. अब तक नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 के साथ ही कक्षा-1 में प्रवेश के लिए बेसलाइन 1 अप्रैल को बनाया गया था. इस वजह से एलकेजी और यूकेजी एवं कक्षा-1 में एडमिशन को लेकर अभिभावकों को दिक्कतें हो रही थी. कक्षा-1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम 6 वर्ष का होना आवश्यक है. यदि बच्चा एलकेजी और यूकेजी पास करने के बाद 1 अप्रैल को 5 साल 8 महीने का भी है तो उसे कक्षा-1 में प्रवेश नहीं दिया जा रहा था. जिससे बच्चों को 1 साल रिपीट करना पड़ता था. अब पहली कक्षा के लिए बेसलाइन 30 सितंबर करने से साढ़े 5 वर्ष के बच्चे को भी पहली कक्षा में प्रवेश मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें:

मोहन यादव सरकार ने बदला स्कूलों में एडमिशन रुल, नए आदेश से बंद हो जाएंगे सरकारी स्कूल?

मध्य प्रदेश में 9वीं में प्रवेश के लिए सरकार ने घटाई आयु सीमा, हजारों बच्चों को होगा फायदा

5 माह पहले सरकार ने जारी किया था यह आदेश

बता दें कि करीब 5 महीने पहले 28 फरवरी को स्कूल शिक्षा विभाग ने उम्र संबंधी नियम जारी किए थे. जिसके तहत 1 अप्रैल 2024 की स्थिति में नर्सरी के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष 6 माह, केजी वन के लिए न्यूनतम आयु 4 वर्ष और अधिकतम आयु 5 वर्ष 6 माह, केजी टू के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष और अधिकतम आयु 6 वर्ष 6 माह व पहली के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष और अधिकतम 7 वर्ष 6 माह के नियम जारी किए थे.

Last Updated : Jul 26, 2024, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.