राजगढ़ लोकसभा मतगणना
8 विधानसभा में Total वोट 14, 25, 911 में से 13,65,774 की गिनती हुई
रोडमल नागर को 7,27,215 मत मिले
दिग्विजय सिंह को 5,84,074 मत मिले
भाजपा 1,42,141 मतों से आगे
60137 मतों की गिनती शेष
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jun 4, 2024, 7:04 AM IST
|Updated : Jun 4, 2024, 7:07 PM IST
LIVE FEED
राजगढ़ लोकसभा मतगणना
8 विधानसभा में Total वोट 14, 25, 911 में से 13,65,774 की गिनती हुई
रोडमल नागर को 7,27,215 मत मिले
दिग्विजय सिंह को 5,84,074 मत मिले
भाजपा 1,42,141 मतों से आगे
60137 मतों की गिनती शेष
देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को 425265 से अधिक मतों से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेंगे. करीब ढाई महीने चली लोकसभा चुनावी प्रक्रिया परिणाम के बाद मंगलवार को समाप्त हुई और 4 जून को परिणाम घोषित हुए. 2019 में 3 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को लगभग 4 लाख 25 हजार 265 मतों से हरा दिया.
मंडला- लोकसभा का 16 वां राउंड
फग्गनसिंह कुलस्ते (भाजपा)- 749761
ओमकार सिंह मरकाम (कांग्रेस)- 645759
फग्गन सिंह कुलस्ते ने ओमकार सिंह मरकाम को 104002 मतों से हराया
धार ब्रेकिंग
धार महु लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सावेत्री ठाकुर ने कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 2,18,665 वोट से हराया
भाजपा की सावेत्री ठाकुर को 7,94,449 वोट प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 5,75,784 वोट मिले
भोपाल से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा ने जीत दर्ज की
4 लाख 83 हजार से ज्यादा वोटों से जीते बीजेपी उम्मीदवार
विदिशा- संसदीय क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान 8,20,868 मतों से विजयी
गुना- केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 538612 वोटों से चुनाव जीते
ज्योतिरादित्य सिंधिया-919515
कंग्रेस राव यादवेंद्र सिंह यादव-380903 को मत मिले
जबलपुर-
BJP प्रत्याशी आशीष दुबे जीते
4 लाख से ज्यादा वोटों की मिली निर्णायक बढ़त
अब तक 10 लाख 25 हज़ार मतों की हो गई गिनती
कुल 11 लाख 56 हज़ार वोटों की होनी है गणना
भोपाल ब्रेकिंग
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की निर्णायक बढ़त
बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा 220641 वोटों से आगे
सतना-12वां राउंड
भाजपा- 363879
कांग्रेस- 302144
बसपा- 145507
भाजपा-61735 वोटों से आगे
दमोह
भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी 389900 वोटों से आगे
राहुल सिंह को अब तक मिले 6,78,409 मत
निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को मिले 2,88,509 मत
अशोकनगर
–तीनों विधासभा की सभी राउंड की गिनती हुई पूरी बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 125639 वोट से जीते.
–अशोकनगर विधानसभा में बीजेपी को मिले 99324 वोट, कांग्रेस को मिले 55975 वोट.
–चंदेरी विधानसभा मैं बीजेपी को मिले 91470 वोट, कांग्रेस को मिले 47498 वोट.
–मुंगावली विधानसभा से बीजेपी को मिले 93085 वोट, कांग्रेस को मिले 54767 वोट.
–तीनों विधानसभा में बीजेपी को मिले 283879 वोट, वहीं कांग्रेस को मिले 158240 वोट.
–ज्योतिरादित्य सिंधिया 125639 वोट से चुनाव जीते.
सतना 11 वां राउंड
भाजपा 332014
कांग्रेस 278830
बसपा 133154
भाजपा 53184 वोटों से आगे
मंदसौर-बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता 4 लाख 10 हजार वोटों से आगे
शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना की, बाढ़ वाले गणेश जी से आशीर्वाद लिया. आपको बता दे कि आज सुबह से ही काउंटिंग के दौरान साधना सिंह चौहान विदिशा के जाफर खेड़ी में बने मतगणना स्थल पर मौजूद थीं.
बैतूल ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके को 836441वोट प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 454091 वोट प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 382350 से आगे
शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से विजय, अधिकृत घोषणा होनी बाकी है.
सभी जगह से बढ़त हासिल की हुई है. शिवराज जीत की ओर अग्रसर हैं.
शिवराज सिंह चौहान 7,27,709 वोट से आगे
विदिशा से 18 राउंड में भाजपा 84416 से आगे.
टोटल 20 राउंड है जो कंप्लीट हो चुके हैं, अधिकृत घोषणा होनी बाकी है.
गंजबासौदा से 19 राउंड कंप्लीट भाजपा 84416 से आगे.
कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
आम चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश की जोड़ी को मिला जनता का आशीर्वाद. यात्राओं के दौरान गांव-गांव भटकने और मेहनत करने का परिणाम. छिंदवाड़ा की जीत को बताया कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम
शिवराज सिंह चौहान 7,27,709 वोट से आगे
अभी 17 राउंड की गिनती शेष
बैतूल ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके को 828233 वोट प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 447966 वोट प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 380267 वोटो से आगे
देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र
भाजपा : 898442, महेन्द्र सिंह सोलंकी
कांग्रेस : 486610, राजेंद्र राधाकिशन मालवीय
411832 मतों से भाजपा के महेंद्र सिंह सोलंकी आगे
गुना-शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी सिंधिया 4 लाख 89 हजार 916 वोटों से जीत हासिल की
सिंधिया को मिले 8 लाख 46 हजार 340 वोट
सिंधिया ने कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह को हराया
रायसेन ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 849510 प्राप्त हुए.
कांग्रेस के प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा को 218109 मत प्राप्त हुए.
भाजपा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 631401से आगे.
ग्वालियर
बीजेपी के भारत सिंह- 412215 कुल वोट
कांग्रेस- प्रवीण पाठक- 359339 कुल वोट
बीजेपी 52876 मतों से आगे
बैतूल ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 773691 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 426280 मत प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उईके 347411 से आगे
शहडोल संसदीय क्षेत्र-12वां राउंड
शहडोल लोकसभा से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 3 लाख 616 वोट से आगे
बीजेपी- 552085 वोट
कांग्रेस- 251816 वोट
नोटा- 15088
ग्वालियर - बीजेपी के भारत सिंह- 324998 कुल वोट मिले
कांग्रेस- प्रवीण पाठक- 277316 कुल वोट मिले
बीजेपी 47682 मतों से आगे
श्योपुर
श्योपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती पूरी. भाजपा को जिले से 44172 वोटों की बढ़त
भाजपा को कुल 174693, कांग्रेस को कुल 130467, बसपा को 39798 मत मिले.
रीवा लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी - 261868
कांग्रेस प्रत्याशी - 161905
बीजेपी आगे - 99963
85 राउंड के बाद शिवराज सिंह चौहान 5,40,870 वोट से आगे
मंडला लोकसभा - 9 Round
भाजपा- 469991
कांग्रेस- 410514
भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला लोकसभा क्षेत्र से आगे
9th राउंड की गिनती के बाद भाजपा 59477 वोट से आगे
श्योपुर विधानसभा : 21वां राउंड
सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू (कांग्रेस) : 2698
शिवमंगल सिंह तोमर (भाजपा) : 1141
रमेश गर्ग (बसपा) : 159
21वां राउंड की गणना में कांग्रेस प्रत्याशी को 1557 वोट अधिक मिले हैं.
देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र
भाजपा : 477266-महेन्द्र सिंह सोलंकी
कांग्रेस : 260503- राजेंद्र राधाकिशन मालवीय
216763 मतों से भाजपा के महेन्द्र सिंह सोलंकी आगे
ग्वालियर अपडेट
बीजेपी के भारत सिंह- 183071
कांग्रेस- प्रवीण पाठक- 159034-
बीजेपी 24037 वोट से आगे
शाजापुर अपडेट
शाजापुर देवास संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी 228602 मतों से आगे
महेंद्र सोलंकी कुल वोट-- 513160
राजेंद्र मालवीय कुल वोट-- 284568
विजयपुर विधानसभा- 12वां राउंड
सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू (कांग्रेस) : 2469
शिवमंगल सिंह तोमर (भाजपा) : 4088
रमेश गर्ग (बसपा) : 960
12वां राउंड की गणना में भाजपा प्रत्याशी को 1619 वोट अधिक मिले हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया 2,42,468 वोटों से आगे
गुना-भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया-402204
कांग्रेस राव यादवेंद्र सिंह यादव-159736
बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 3,22,006 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा को 241215 मत प्राप्त हुए
भोपाल बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की लीड बढ़ी
बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा 59799 वोट से आगे
बीजेपी के आलोक को मिले 148048 वोट, अरुण श्रीवास्तव को मिले 88249 वोट
गुना से प्रत्याशी सिंधिया 2 लाख 31 हजार वोटों से आगे
विदिशा छठवें राउंड में
भाजपा- 35028
कांग्रेस- 9077
बीजेपी 25,951 वोटों से आगे
शाजापुर बेकिंग
शाजापुर देवास संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी 136223 मतों से आगे
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र
भाजपा के रोडमल नागर 21251 मतों से आगे
भाजपा- 126271 वोट
कांग्रेस- 105020 वोट
रीवा - लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी - 76682
कांग्रेस प्रत्याशी - 46303
बीजेपी आगे - 30379
सागर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डॉ. लता वानखेड़े अब तक कांग्रेस के उम्मीदवार से 98658 वोट से आगे चल रही हैं.
बैतूल में 13 वे राउंड तक बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 136080 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 69489 मत प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उईके 66591 से आगे
होशंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा 46457 वोटों से आगे
दर्शन सिंह चौधरी 80986 वोटों से आगे
संजय शर्मा 34529 वोट मिले
इंदौर
शंकर लालवानी को मिले कुल दो लाख 31 हजार 367 वोट
कुल बढ़त एक लाख 98 हजार 257
नोटा को मिले 33110
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के रोडमल नागर 13523 मतों से आगे
Bjp _ 71320
Cong _ 57797
मंदसौर- भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, करीब 55000 वोटों से आगे
बैतूल में नववें राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 81688 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 46124 मत प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उईके 35564 से आगे
विदिशा लोकसभा क्षेत्र में पहले राउंड की गिनती पूरी
विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 42 हजार वोटों से आगे
कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा पीछे
लोकसभा क्षेत्र-12 शहडोल
पहला चरण
जिला- शहडोल
विधानसभा- जैतपुर
शहडोल लोकसभा पहला राउंड
बीजेपी हिमाद्री 38319
कांग्रेस फुंदेलाल सिंह मार्को 14880
बीजेपी की हिमाद्री सिंह 23,439 वोट से आगे
विधानसभा- जयसिंहनगर
बीजेपी- 6641
कांग्रेस- 2229
बीजेपी- 4412 से आगे
लोकसभा- सीधी
विधानसभा- ब्यौहारी
बीजेपी- 5716 (डॉ. राजेश सिंह)
कांग्रेस- 2082 (अजय प्रताप सिंह)
बीजेपी- 3634 से आगे
सतना पहला राउंड
भाजपा गणेश सिंह 7888
कांग्रेस सिद्धार्थ कुशवाहा 6996
बहुजन नारायण त्रिपाठी 2318
भाजपा 892 वोट से आगे
बैतूल
तीसरे राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गदास उइके 13777 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 8269 मत प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गदास उईके 5508 से आगे
श्योपुर विधानसभा : दूसरा राउंड
सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू (कांग्रेस) : 3505
शिवमंगल सिंह तोमर (भाजपा) : 4993
रमेश गर्ग (बसपा) : 832
दूसरा राउंड में भाजपा प्रत्याशी 1488 वोटो से आगे चल रहे हैं
शाजापुर देवास संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी 7166 मतों से आगे
भिण्ड-दतिया लोकसभा
बैतूल
श्योपुर ब्रेकिंग
विजयपुर विधानसभा से पहले राउंड में
शिवमंगल सिंह तोमर- बीजेपी 5630
नीटू सिंह सिकरवार-कांग्रेस 1078
रमेश गर्ग - बीएसपी 326
नोटा - 122
श्योपुर ब्रेकिंग : पहला राउंड
सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू (कांग्रेस) : 2604
शिवमंगल सिंह तोमर (भाजपा) : 5463
रमेश गर्ग (बसपा) : 884
नोटा : 65 वोट मिले
पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2859 वोटो से आगे चल रहे हैं.
गुना
गुना लोकसभा से डाक मत पत्रों में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे
गुना-भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया-16439
कांग्रेस राव यादवेंद्र सिंह यादव-10167
ज्योतिरादित्य सिंधिया वोटो से आगे 6272
सिंगरौली ब्रेकिंग
सिंगरौली जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज पचोर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच बैलट पेपर की गिनती हुई शुरू
सीधी लोकसभा सीट के तीन विधानसभा सीटों के वोट की गिनती सिंगरौली में जारी
रतलाम ब्रेकिंग
रतलाम शहर ग्रामीण और सैलाना विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग में भाजपा को 5600 मतों की बढ़त.
मंदसौर
डाक मतपत्रों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता आगे.
रीवा
इंजीनियरिंग कॉलेज में 8 बजे शूरु हुई मतगणना. पोस्टल बैलेट की गिनती जारी कुछ ही देर बाद ईवीएम से दिए गए वोटो की गिनती होगी शूरु. मतगणना स्थल में अधिकारी कर्मचारी मुस्तैद.
खजुराहो
खजुराहो लोकसभा सीट में गिनती हो रही है. खजुराहो लोकसभा अंतर्गत 8 विधानसभा में आती हैं जिसमें पन्ना, पवई और गुनौर विधानसभा, छतरपुर जिले में चंदला एवं राजनगर विधानसभा एवं कटनी जिले में मुडवारी, बहोरीबंद और विजयराघोगढ़ विधानसभा आती है.
कितने राउंड में हो रही गिनती
1. पन्ना - 21 राउंड
2. पवई - 24 राउंड
3. गुन्नौर - 20 राउंड
4. मुड़वारी (कटनी) - 19 राउंड
5. बहोरीबंद - 19
6. विजयराघवगढ़ - 18 राउंड
7. चंदला - 16 राउंड
8. राजनगर - 18 राउंड
इंदौर
मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम खुलने के बाद 8:00 बजे से शुरू की गई. डाक मत पत्रों की गिनती. इंदौर में सिर्फ भाजपा के उम्मीदवार ही है मैदान में. इसलिए सिर्फ वोट की लीड और नोटा को मिले वोट पर रहेगा फोकस.
मुरैना ब्रेकिंग
मुरैना में स्ट्रांग रूम खोला गया, डाक मत पत्र को लाया जा रहा है बाहर. मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में मतगणना आरंभ करने की तैयारी, डाक मत पत्र की गणना के बाद होगी एव्हीएम की गणना शुरू. मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों में अधिकतम होंगी 22 राउंड में गणना. मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों में लगेगी 14-14 मतगणना टेबल. मुरैना जिला की मुरैना विधानसभा सीट में मतगणना के लिए लगेंगे 18 टेबल, प्रत्याशियों के मतगणनाकर्मी पहुंचे मतगणना कक्ष में, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कई जगह कर रही है चेकिंग.
सतना ब्रेकिंग
सतना लोकसभा सीट पर मतगणना शुरु. शासकीय वेंकट क्रमांक वन विद्यालय में शुरू. 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरु. इसके बाद 8:30 बजे से दर्ज मतों की गणना शुरू की जायेगी, पूरी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी.
गुना छोड़ शिवपुरी मतगणना स्थल पर पहुंचे राव यादवेंद्र सिंह यादव, बोले- EVM पर पूरा भरोसा
रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी में बैठने की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव शिवपुरी पहुंचे. जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम पहुंचकर मत पत्र को बाहर निकालने के लिए अपनी हिस्सेदारी की. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह निश्चित तौर पर न केवल खुद चुनाव जीतेंगे बल्कि मध्य प्रदेश में 8 से ज्यादा सीटे कांग्रेस पार्टी जीतेगी और इसके बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं और इसीलिए आत्मविश्वास के साथ यहां मतगणना स्थल पर पहुंचे हैं.
400 पार का नारा आज सरकार होने वाला है-भाजपा नेता
लोकसभा निर्वाचन 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है अब से कुछ देर बाद सबसे पहले बैलेंस पेपर की गिनती उसके बाद एवं एवं की गिनती शुरू हो जाइगी. फिलहाल बालाघाट जिले में मतगणना को लेकर चौक बंद व्यवस्था की गई है. भारी बल तैनाती के बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज कॉलेज में मतगणना शुरू होनी है. बालाघाट में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. मतगणना से पूर्व यहां पर भाजपा पूरी तरह जीते को लेकर अस्वस्थ नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस के भी अपने दावे हैं. मतगणना से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कॉलोनी ईटीवी से चर्चा करते हुए बताया कि मोदी के किए हुए कार्य को देखते हुए जनता ने भाजपा पर एक बार फिर विश्वास जताया है और पूरे देश में भाजपा का जादू चला है इस दौरान पूरे देश के साथी बालाघाट में भी कमाल के फूल खेलने को लेकर अस्वस्थ नजर आए. उन्होंने कहा 400 पार का नारा आज सरकार होने वाला है.
अनूपपुर-शहडोल संसदीय क्षेत्र के मतगणना कार्य की विधानसभावार जानकारी
अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के 202 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 15 राउंड में पूरी होगी. वहीं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 224 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 16 राउंड में व पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी. इसी प्रकार शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के 301 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी. विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के 315 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी. उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ के 271 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी. विधानसभा क्षेत्र मानपुर के 314 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 23 राउंड में पूरी होगी. इसी प्रकार कटनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के 299 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी.
ग्वालियर
पार्टी के एजेंट और कार्यकर्ता के सामने खुले स्ट्रांग रूम
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान भी रही मौजूद
8 बजे डाक मत पत्र और एवं के ईवीएम मतों की मतगणना होगी शुरू
बुरहानपुर ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश समेत देश भर में 543 सीटों के लोकसभा नतीजे आज आने वाले हैं. मतगणना ठीक 8 बजे शुरु होगी. सारी तैयारियां पूरी हैं और मॉक ड्रिल भी हो चुका है. अब तक के जो अनुमान हैं उसके मुताबिक NDA को INDIA अलायंस पर बढ़त है. यही नहीं 12 Exit Polls के नतीजे बी बीजेपी के पक्ष में हैं. हालांकि ओरिजिलन रिजल्ट आने में बस चंद घंटे ही शेष हैं. चुनाव आयोग ने आज कई राज्यों में छिटपुट हिंसा का अंदेशा जाहिर किया है वहीं आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे.
LIVE FEED
राजगढ़ लोकसभा मतगणना
8 विधानसभा में Total वोट 14, 25, 911 में से 13,65,774 की गिनती हुई
रोडमल नागर को 7,27,215 मत मिले
दिग्विजय सिंह को 5,84,074 मत मिले
भाजपा 1,42,141 मतों से आगे
60137 मतों की गिनती शेष
देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रसिंह सोलंकी ने कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को 425265 से अधिक मतों से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेंगे. करीब ढाई महीने चली लोकसभा चुनावी प्रक्रिया परिणाम के बाद मंगलवार को समाप्त हुई और 4 जून को परिणाम घोषित हुए. 2019 में 3 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को लगभग 4 लाख 25 हजार 265 मतों से हरा दिया.
मंडला- लोकसभा का 16 वां राउंड
फग्गनसिंह कुलस्ते (भाजपा)- 749761
ओमकार सिंह मरकाम (कांग्रेस)- 645759
फग्गन सिंह कुलस्ते ने ओमकार सिंह मरकाम को 104002 मतों से हराया
धार ब्रेकिंग
धार महु लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा की सावेत्री ठाकुर ने कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 2,18,665 वोट से हराया
भाजपा की सावेत्री ठाकुर को 7,94,449 वोट प्राप्त हुए. वहीं कांग्रेस के राधेश्याम मुवेल को 5,75,784 वोट मिले
भोपाल से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा ने जीत दर्ज की
4 लाख 83 हजार से ज्यादा वोटों से जीते बीजेपी उम्मीदवार
विदिशा- संसदीय क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान 8,20,868 मतों से विजयी
गुना- केंद्रीय मंत्री भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 538612 वोटों से चुनाव जीते
ज्योतिरादित्य सिंधिया-919515
कंग्रेस राव यादवेंद्र सिंह यादव-380903 को मत मिले
जबलपुर-
BJP प्रत्याशी आशीष दुबे जीते
4 लाख से ज्यादा वोटों की मिली निर्णायक बढ़त
अब तक 10 लाख 25 हज़ार मतों की हो गई गिनती
कुल 11 लाख 56 हज़ार वोटों की होनी है गणना
भोपाल ब्रेकिंग
बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की निर्णायक बढ़त
बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा 220641 वोटों से आगे
सतना-12वां राउंड
भाजपा- 363879
कांग्रेस- 302144
बसपा- 145507
भाजपा-61735 वोटों से आगे
दमोह
भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी 389900 वोटों से आगे
राहुल सिंह को अब तक मिले 6,78,409 मत
निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को मिले 2,88,509 मत
अशोकनगर
–तीनों विधासभा की सभी राउंड की गिनती हुई पूरी बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया 125639 वोट से जीते.
–अशोकनगर विधानसभा में बीजेपी को मिले 99324 वोट, कांग्रेस को मिले 55975 वोट.
–चंदेरी विधानसभा मैं बीजेपी को मिले 91470 वोट, कांग्रेस को मिले 47498 वोट.
–मुंगावली विधानसभा से बीजेपी को मिले 93085 वोट, कांग्रेस को मिले 54767 वोट.
–तीनों विधानसभा में बीजेपी को मिले 283879 वोट, वहीं कांग्रेस को मिले 158240 वोट.
–ज्योतिरादित्य सिंधिया 125639 वोट से चुनाव जीते.
सतना 11 वां राउंड
भाजपा 332014
कांग्रेस 278830
बसपा 133154
भाजपा 53184 वोटों से आगे
मंदसौर-बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता 4 लाख 10 हजार वोटों से आगे
शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह चौहान ने बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर पूजा अर्चना की, बाढ़ वाले गणेश जी से आशीर्वाद लिया. आपको बता दे कि आज सुबह से ही काउंटिंग के दौरान साधना सिंह चौहान विदिशा के जाफर खेड़ी में बने मतगणना स्थल पर मौजूद थीं.
बैतूल ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके को 836441वोट प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 454091 वोट प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 382350 से आगे
शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से विजय, अधिकृत घोषणा होनी बाकी है.
सभी जगह से बढ़त हासिल की हुई है. शिवराज जीत की ओर अग्रसर हैं.
शिवराज सिंह चौहान 7,27,709 वोट से आगे
विदिशा से 18 राउंड में भाजपा 84416 से आगे.
टोटल 20 राउंड है जो कंप्लीट हो चुके हैं, अधिकृत घोषणा होनी बाकी है.
गंजबासौदा से 19 राउंड कंप्लीट भाजपा 84416 से आगे.
कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान
आम चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश की जोड़ी को मिला जनता का आशीर्वाद. यात्राओं के दौरान गांव-गांव भटकने और मेहनत करने का परिणाम. छिंदवाड़ा की जीत को बताया कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम
शिवराज सिंह चौहान 7,27,709 वोट से आगे
अभी 17 राउंड की गिनती शेष
बैतूल ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके को 828233 वोट प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 447966 वोट प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 380267 वोटो से आगे
देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र
भाजपा : 898442, महेन्द्र सिंह सोलंकी
कांग्रेस : 486610, राजेंद्र राधाकिशन मालवीय
411832 मतों से भाजपा के महेंद्र सिंह सोलंकी आगे
गुना-शिवपुरी से भाजपा प्रत्याशी सिंधिया 4 लाख 89 हजार 916 वोटों से जीत हासिल की
सिंधिया को मिले 8 लाख 46 हजार 340 वोट
सिंधिया ने कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह को हराया
रायसेन ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 849510 प्राप्त हुए.
कांग्रेस के प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा को 218109 मत प्राप्त हुए.
भाजपा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान 631401से आगे.
ग्वालियर
बीजेपी के भारत सिंह- 412215 कुल वोट
कांग्रेस- प्रवीण पाठक- 359339 कुल वोट
बीजेपी 52876 मतों से आगे
बैतूल ब्रेकिंग
बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 773691 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 426280 मत प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उईके 347411 से आगे
शहडोल संसदीय क्षेत्र-12वां राउंड
शहडोल लोकसभा से बीजेपी की हिमाद्री सिंह 3 लाख 616 वोट से आगे
बीजेपी- 552085 वोट
कांग्रेस- 251816 वोट
नोटा- 15088
ग्वालियर - बीजेपी के भारत सिंह- 324998 कुल वोट मिले
कांग्रेस- प्रवीण पाठक- 277316 कुल वोट मिले
बीजेपी 47682 मतों से आगे
श्योपुर
श्योपुर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती पूरी. भाजपा को जिले से 44172 वोटों की बढ़त
भाजपा को कुल 174693, कांग्रेस को कुल 130467, बसपा को 39798 मत मिले.
रीवा लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी - 261868
कांग्रेस प्रत्याशी - 161905
बीजेपी आगे - 99963
85 राउंड के बाद शिवराज सिंह चौहान 5,40,870 वोट से आगे
मंडला लोकसभा - 9 Round
भाजपा- 469991
कांग्रेस- 410514
भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला लोकसभा क्षेत्र से आगे
9th राउंड की गिनती के बाद भाजपा 59477 वोट से आगे
श्योपुर विधानसभा : 21वां राउंड
सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू (कांग्रेस) : 2698
शिवमंगल सिंह तोमर (भाजपा) : 1141
रमेश गर्ग (बसपा) : 159
21वां राउंड की गणना में कांग्रेस प्रत्याशी को 1557 वोट अधिक मिले हैं.
देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र
भाजपा : 477266-महेन्द्र सिंह सोलंकी
कांग्रेस : 260503- राजेंद्र राधाकिशन मालवीय
216763 मतों से भाजपा के महेन्द्र सिंह सोलंकी आगे
ग्वालियर अपडेट
बीजेपी के भारत सिंह- 183071
कांग्रेस- प्रवीण पाठक- 159034-
बीजेपी 24037 वोट से आगे
शाजापुर अपडेट
शाजापुर देवास संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी 228602 मतों से आगे
महेंद्र सोलंकी कुल वोट-- 513160
राजेंद्र मालवीय कुल वोट-- 284568
विजयपुर विधानसभा- 12वां राउंड
सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू (कांग्रेस) : 2469
शिवमंगल सिंह तोमर (भाजपा) : 4088
रमेश गर्ग (बसपा) : 960
12वां राउंड की गणना में भाजपा प्रत्याशी को 1619 वोट अधिक मिले हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया 2,42,468 वोटों से आगे
गुना-भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया-402204
कांग्रेस राव यादवेंद्र सिंह यादव-159736
बीजेपी के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान को 3,22,006 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा को 241215 मत प्राप्त हुए
भोपाल बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा की लीड बढ़ी
बीजेपी के प्रत्याशी आलोक शर्मा 59799 वोट से आगे
बीजेपी के आलोक को मिले 148048 वोट, अरुण श्रीवास्तव को मिले 88249 वोट
गुना से प्रत्याशी सिंधिया 2 लाख 31 हजार वोटों से आगे
विदिशा छठवें राउंड में
भाजपा- 35028
कांग्रेस- 9077
बीजेपी 25,951 वोटों से आगे
शाजापुर बेकिंग
शाजापुर देवास संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी 136223 मतों से आगे
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र
भाजपा के रोडमल नागर 21251 मतों से आगे
भाजपा- 126271 वोट
कांग्रेस- 105020 वोट
रीवा - लोकसभा सीट
बीजेपी प्रत्याशी - 76682
कांग्रेस प्रत्याशी - 46303
बीजेपी आगे - 30379
सागर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डॉ. लता वानखेड़े अब तक कांग्रेस के उम्मीदवार से 98658 वोट से आगे चल रही हैं.
बैतूल में 13 वे राउंड तक बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 136080 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 69489 मत प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उईके 66591 से आगे
होशंगाबाद लोकसभा सीट से भाजपा 46457 वोटों से आगे
दर्शन सिंह चौधरी 80986 वोटों से आगे
संजय शर्मा 34529 वोट मिले
इंदौर
शंकर लालवानी को मिले कुल दो लाख 31 हजार 367 वोट
कुल बढ़त एक लाख 98 हजार 257
नोटा को मिले 33110
राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के रोडमल नागर 13523 मतों से आगे
Bjp _ 71320
Cong _ 57797
मंदसौर- भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, करीब 55000 वोटों से आगे
बैतूल में नववें राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके 81688 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 46124 मत प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गादास उईके 35564 से आगे
विदिशा लोकसभा क्षेत्र में पहले राउंड की गिनती पूरी
विदिशा से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 42 हजार वोटों से आगे
कांग्रेस के प्रतापभानु शर्मा पीछे
लोकसभा क्षेत्र-12 शहडोल
पहला चरण
जिला- शहडोल
विधानसभा- जैतपुर
शहडोल लोकसभा पहला राउंड
बीजेपी हिमाद्री 38319
कांग्रेस फुंदेलाल सिंह मार्को 14880
बीजेपी की हिमाद्री सिंह 23,439 वोट से आगे
विधानसभा- जयसिंहनगर
बीजेपी- 6641
कांग्रेस- 2229
बीजेपी- 4412 से आगे
लोकसभा- सीधी
विधानसभा- ब्यौहारी
बीजेपी- 5716 (डॉ. राजेश सिंह)
कांग्रेस- 2082 (अजय प्रताप सिंह)
बीजेपी- 3634 से आगे
सतना पहला राउंड
भाजपा गणेश सिंह 7888
कांग्रेस सिद्धार्थ कुशवाहा 6996
बहुजन नारायण त्रिपाठी 2318
भाजपा 892 वोट से आगे
बैतूल
तीसरे राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गदास उइके 13777 प्राप्त हुए
कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को 8269 मत प्राप्त हुए
भाजपा के प्रत्याशी दुर्गदास उईके 5508 से आगे
श्योपुर विधानसभा : दूसरा राउंड
सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू (कांग्रेस) : 3505
शिवमंगल सिंह तोमर (भाजपा) : 4993
रमेश गर्ग (बसपा) : 832
दूसरा राउंड में भाजपा प्रत्याशी 1488 वोटो से आगे चल रहे हैं
शाजापुर देवास संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा पहले राउंड में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी 7166 मतों से आगे
भिण्ड-दतिया लोकसभा
बैतूल
श्योपुर ब्रेकिंग
विजयपुर विधानसभा से पहले राउंड में
शिवमंगल सिंह तोमर- बीजेपी 5630
नीटू सिंह सिकरवार-कांग्रेस 1078
रमेश गर्ग - बीएसपी 326
नोटा - 122
श्योपुर ब्रेकिंग : पहला राउंड
सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू (कांग्रेस) : 2604
शिवमंगल सिंह तोमर (भाजपा) : 5463
रमेश गर्ग (बसपा) : 884
नोटा : 65 वोट मिले
पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी 2859 वोटो से आगे चल रहे हैं.
गुना
गुना लोकसभा से डाक मत पत्रों में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे
गुना-भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया-16439
कांग्रेस राव यादवेंद्र सिंह यादव-10167
ज्योतिरादित्य सिंधिया वोटो से आगे 6272
सिंगरौली ब्रेकिंग
सिंगरौली जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज पचोर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच बैलट पेपर की गिनती हुई शुरू
सीधी लोकसभा सीट के तीन विधानसभा सीटों के वोट की गिनती सिंगरौली में जारी
रतलाम ब्रेकिंग
रतलाम शहर ग्रामीण और सैलाना विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग में भाजपा को 5600 मतों की बढ़त.
मंदसौर
डाक मतपत्रों की गिनती में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता आगे.
रीवा
इंजीनियरिंग कॉलेज में 8 बजे शूरु हुई मतगणना. पोस्टल बैलेट की गिनती जारी कुछ ही देर बाद ईवीएम से दिए गए वोटो की गिनती होगी शूरु. मतगणना स्थल में अधिकारी कर्मचारी मुस्तैद.
खजुराहो
खजुराहो लोकसभा सीट में गिनती हो रही है. खजुराहो लोकसभा अंतर्गत 8 विधानसभा में आती हैं जिसमें पन्ना, पवई और गुनौर विधानसभा, छतरपुर जिले में चंदला एवं राजनगर विधानसभा एवं कटनी जिले में मुडवारी, बहोरीबंद और विजयराघोगढ़ विधानसभा आती है.
कितने राउंड में हो रही गिनती
1. पन्ना - 21 राउंड
2. पवई - 24 राउंड
3. गुन्नौर - 20 राउंड
4. मुड़वारी (कटनी) - 19 राउंड
5. बहोरीबंद - 19
6. विजयराघवगढ़ - 18 राउंड
7. चंदला - 16 राउंड
8. राजनगर - 18 राउंड
इंदौर
मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम में स्ट्रांग रूम खुलने के बाद 8:00 बजे से शुरू की गई. डाक मत पत्रों की गिनती. इंदौर में सिर्फ भाजपा के उम्मीदवार ही है मैदान में. इसलिए सिर्फ वोट की लीड और नोटा को मिले वोट पर रहेगा फोकस.
मुरैना ब्रेकिंग
मुरैना में स्ट्रांग रूम खोला गया, डाक मत पत्र को लाया जा रहा है बाहर. मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में मतगणना आरंभ करने की तैयारी, डाक मत पत्र की गणना के बाद होगी एव्हीएम की गणना शुरू. मुरैना जिले की 6 विधानसभा सीटों में अधिकतम होंगी 22 राउंड में गणना. मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों में लगेगी 14-14 मतगणना टेबल. मुरैना जिला की मुरैना विधानसभा सीट में मतगणना के लिए लगेंगे 18 टेबल, प्रत्याशियों के मतगणनाकर्मी पहुंचे मतगणना कक्ष में, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कई जगह कर रही है चेकिंग.
सतना ब्रेकिंग
सतना लोकसभा सीट पर मतगणना शुरु. शासकीय वेंकट क्रमांक वन विद्यालय में शुरू. 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरु. इसके बाद 8:30 बजे से दर्ज मतों की गणना शुरू की जायेगी, पूरी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी.
गुना छोड़ शिवपुरी मतगणना स्थल पर पहुंचे राव यादवेंद्र सिंह यादव, बोले- EVM पर पूरा भरोसा
रिटर्निंग ऑफिसर शिवपुरी में बैठने की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव शिवपुरी पहुंचे. जहां उन्होंने स्ट्रांग रूम पहुंचकर मत पत्र को बाहर निकालने के लिए अपनी हिस्सेदारी की. इसके अलावा उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह निश्चित तौर पर न केवल खुद चुनाव जीतेंगे बल्कि मध्य प्रदेश में 8 से ज्यादा सीटे कांग्रेस पार्टी जीतेगी और इसके बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि वह अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त हैं और इसीलिए आत्मविश्वास के साथ यहां मतगणना स्थल पर पहुंचे हैं.
400 पार का नारा आज सरकार होने वाला है-भाजपा नेता
लोकसभा निर्वाचन 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है अब से कुछ देर बाद सबसे पहले बैलेंस पेपर की गिनती उसके बाद एवं एवं की गिनती शुरू हो जाइगी. फिलहाल बालाघाट जिले में मतगणना को लेकर चौक बंद व्यवस्था की गई है. भारी बल तैनाती के बीच पॉलिटेक्निक कॉलेज कॉलेज में मतगणना शुरू होनी है. बालाघाट में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. मतगणना से पूर्व यहां पर भाजपा पूरी तरह जीते को लेकर अस्वस्थ नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस के भी अपने दावे हैं. मतगणना से पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कॉलोनी ईटीवी से चर्चा करते हुए बताया कि मोदी के किए हुए कार्य को देखते हुए जनता ने भाजपा पर एक बार फिर विश्वास जताया है और पूरे देश में भाजपा का जादू चला है इस दौरान पूरे देश के साथी बालाघाट में भी कमाल के फूल खेलने को लेकर अस्वस्थ नजर आए. उन्होंने कहा 400 पार का नारा आज सरकार होने वाला है.
अनूपपुर-शहडोल संसदीय क्षेत्र के मतगणना कार्य की विधानसभावार जानकारी
अनूपपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र कोतमा के 202 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 15 राउंड में पूरी होगी. वहीं अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के 224 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 16 राउंड में व पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 273 मतदान केन्द्रों की मतगणना 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी. इसी प्रकार शहडोल जिले के विधानसभा क्षेत्र जयसिंहनगर के 301 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी. विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के 315 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी. उमरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ के 271 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 20 राउंड में पूरी होगी. विधानसभा क्षेत्र मानपुर के 314 मतदान केन्द्रों की गिनती 14 टेबलों में 23 राउंड में पूरी होगी. इसी प्रकार कटनी जिले के विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के 299 मतदान केन्द्रों की गिनती 16 टेबलों में 19 राउंड में पूरी होगी.
ग्वालियर
पार्टी के एजेंट और कार्यकर्ता के सामने खुले स्ट्रांग रूम
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान भी रही मौजूद
8 बजे डाक मत पत्र और एवं के ईवीएम मतों की मतगणना होगी शुरू
बुरहानपुर ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश समेत देश भर में 543 सीटों के लोकसभा नतीजे आज आने वाले हैं. मतगणना ठीक 8 बजे शुरु होगी. सारी तैयारियां पूरी हैं और मॉक ड्रिल भी हो चुका है. अब तक के जो अनुमान हैं उसके मुताबिक NDA को INDIA अलायंस पर बढ़त है. यही नहीं 12 Exit Polls के नतीजे बी बीजेपी के पक्ष में हैं. हालांकि ओरिजिलन रिजल्ट आने में बस चंद घंटे ही शेष हैं. चुनाव आयोग ने आज कई राज्यों में छिटपुट हिंसा का अंदेशा जाहिर किया है वहीं आज आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे.