भोपाल। पूरे मध्य प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड का सितम जारी है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग का कहना है सोमवार को भी ठंड का सितम ऐसा ही रहेगा. अभी अगले 3 दिन तक मौसम में बदलाव के कोई आसार नहीं हैं. उत्तरी हवाओं के कारण प्रदेश के ग्वालियर, दतिया, रीवा, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड समेत प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भयंकर ठंड पड़ रही है. रविवार को इन जिलों में शीतलहर से लोग कांप गए. इसके साथ ही प्रदेश के 35 जिलों में कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को भी ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, सागर समेत 16 जिलों में शीतलहर चलेगी. इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में कोहरा भी छाया रहेगा.
इन जिलों में बारिश हुई
मध्यप्रदेश में कई जगहों पर बारिश के कारण ठंड का सितम और बढ़ गया है. रविवार को छिंदवाड़ा, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, अनूपपुर, कटनी, सिवानी, मंडला, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, मंडला, निवाड़ी, नर्मदापुरम और रायसेन में हल्की बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही दतिया, शाजापुर, सीहोर, ग्वालियर, राजगढ़ में रात का तापमान 3 से 4 डिग्री के बीच में दर्ज किया गया. मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में अभी अगले दो से तीन दिनों तक ठंड के तीखे तेवर देखने को मिलेंगे.
इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अभी 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा और कई जगहों पर इससे भी तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाएं कहर बरपा रही हैं. इसके अलावा मुरैना, ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, देवास, जबलपुर, मंडला में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही सागर, उमरिया, जबलपुर, पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया, भिंड में शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ALSO READ: |
इन जिलों में कोहरे की चेतावनी
चंबल संभाग के जिलों के अलावा दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर और भोपाल के साथ ही रीवा, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निमाड़ी जिले में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम पारा भी गिर रहा है. इस कारण ठंड ज्यादा पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार रीवा, रायसेन के साथ ही टीकमगढ़ में अधिकतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहा. छतरपुर में भी यही स्थिति है. इसके अलावा पचमढ़ी, मलाजखंड, धार, सतना, दमोह, सागर, उमरिया, नरसिंहपुर, शाजापुर, गुना, बैतूल, शिवपुरी, रतलाम, नर्मदापुरम और खंडवा में अधिकतम तापमान 25 डिग्री से कम रहा. सबसे ज्यादा तापमान मंडला में 25.8 डिग्री दर्ज किया गया है.