ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश की CBN टीम और तस्करों की फिल्मी स्टाइल में भिड़ंत, दो गिरफ्तार - MADHYA PRADESH CBN TEAM

कोटा में सीबीएन की मध्य प्रदेश यूनिट की टीम और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. टीम ने दो डोडा-चूरा तस्कर को गिरफ्तार किया है.

कोटा में तस्करों से मुठभेड़
कोटा में तस्करों से मुठभेड़ (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 2:05 PM IST

कोटा : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्य प्रदेश यूनिट की टीम का कोटा में तस्करों से मुठभेड़ का मामला सामने आया है. फिल्मी स्टाइल में हुई यह भिड़ंत नेशनल हाईवे 27 पर हैंगिंग ब्रिज के नजदीक स्थित नयागांव टोल नाके की है, जहां पर टोल पर पहले से सीबीएन जावर एमपी की टीम मौजूद थी. इसमें तस्करों ने वाहनों और सीबीएन के जवानों और टीम पर हमला करने से भी कसर नहीं छोड़ी. इतना ही नहीं तस्कर वाहनों को टक्कर मारते हुए और भागने की कोशिश में थे, लेकिन टीम ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से 911 किलो डोडा चूरा भी बरामद किया है.

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की अधीक्षक रंजना पाठक का कहना है कि घटनाक्रम मध्य प्रदेश की जावर यूनिट की टीम के साथ हुआ है. जावर यूनिट को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के मानसा से बीकानेर में डोडा चूरा ले जाया जा रहा है. इस संबंध में 27 नवंबर को एक टीम को राजस्थान भेजा गया था. यह टीम 27 नवंबर से ही नयागांव टोल प्लाजा पर तैनात हो गई थी.

CBN टीम और तस्करों की में भिड़ंत (ETV Bharat Kota)

पढ़ें. QRT व गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, गोवंश कराया मुक्त

करीब 36 घंटे की मशक्कत के बाद 29 नवंबर की देर रात को एक वाहन की पहचान हुई, जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश ही नहीं की. यहां तक कि सीबीएन के सरकारी वाहनों को भी टक्कर मारने लगे, जिसके चलते वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 45 बोरी में रखा हुआ 911.540 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

कोटा : केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्य प्रदेश यूनिट की टीम का कोटा में तस्करों से मुठभेड़ का मामला सामने आया है. फिल्मी स्टाइल में हुई यह भिड़ंत नेशनल हाईवे 27 पर हैंगिंग ब्रिज के नजदीक स्थित नयागांव टोल नाके की है, जहां पर टोल पर पहले से सीबीएन जावर एमपी की टीम मौजूद थी. इसमें तस्करों ने वाहनों और सीबीएन के जवानों और टीम पर हमला करने से भी कसर नहीं छोड़ी. इतना ही नहीं तस्कर वाहनों को टक्कर मारते हुए और भागने की कोशिश में थे, लेकिन टीम ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से 911 किलो डोडा चूरा भी बरामद किया है.

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की अधीक्षक रंजना पाठक का कहना है कि घटनाक्रम मध्य प्रदेश की जावर यूनिट की टीम के साथ हुआ है. जावर यूनिट को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के मानसा से बीकानेर में डोडा चूरा ले जाया जा रहा है. इस संबंध में 27 नवंबर को एक टीम को राजस्थान भेजा गया था. यह टीम 27 नवंबर से ही नयागांव टोल प्लाजा पर तैनात हो गई थी.

CBN टीम और तस्करों की में भिड़ंत (ETV Bharat Kota)

पढ़ें. QRT व गौतस्करों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हुई फायरिंग, गोवंश कराया मुक्त

करीब 36 घंटे की मशक्कत के बाद 29 नवंबर की देर रात को एक वाहन की पहचान हुई, जब उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी रोकने की कोशिश ही नहीं की. यहां तक कि सीबीएन के सरकारी वाहनों को भी टक्कर मारने लगे, जिसके चलते वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 45 बोरी में रखा हुआ 911.540 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

Last Updated : Dec 1, 2024, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.