भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 में से 29 सीटें जीतने के बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की पहली बैठक आयोजित की गई. पूर्ण विजय के ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं के समर्पण और जनता के समर्थन के लिए बैठक में आभार व्यक्त किया गया. साथ ही हार वाले क्षेत्रों पर चिंता जताते हुए मंथन किया गया.बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि कार्यसमिति सदस्य बीजेपी की कार्यपद्धति में प्रवास के कार्यक्रम को न भूलें. एक रात कार्यकर्ताओं के बीच रूके. अपने अहंकार को समाप्त करके, सामाजिक विकास के लिए समर्पित होकर काम करें.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: After the BJP Working Group Meeting, Union Minister Jyotiraditya Scindia says, " ... party workers from across the state are present in today's meeting. bjp registered a record victory and set a new milestone in these lok sabha elections by winning… pic.twitter.com/r2B4O0a3Bh
— ANI (@ANI) July 7, 2024
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय
भोपाल के रविन्द्र भवन में हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सभी 29 सीटें जीतने का श्रेय प्रदेश के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने ग्वालियर-चंबल, विन्ध्य क्षेत्र में वोट प्रतिशत कम होने और लोकसभा में 7 विधानसभा सीटों पर हारने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि "इंदौर संभाग में भी चिंता करने की जरूरत है. चुनाव में हर 80.56 बूथ पर बीजेपी जीती है, इसलिए अब बाकी 20 फीसदी बूथ पर जीत का संकल्प लेकर मैदान में उतरें."
![MP BJP KARYASAMITI BAITHAK](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2024/21890991_1.jpeg)
कार्यसमिति में जीत का नया संकल्प
बैठक में कार्यसमिति को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि "प्रदेश के 29 हजार 523 बूथों के कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के इतिहास की रिकॉर्ड जीत दर्ज हुई है. यह जीत प्रधानमंत्री मोदी, केन्द्र की योजनाओं और प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ कार्यकर्ताओं की मेहतन का नतीजा है कि हमने सभी 29 सीटें जीती हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमने हर बूथ पर 10 फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा था तब 8 फीसदी वोट प्रतिशत बूथ पर बढ़ा था. इस बार लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में बीजेपी का वोट बैंक 1.27 फीसदी बढ़ा है. 2019 में मध्यप्रदेश में बीजेपी का वोट प्रतिशत 58 फीसदी था जबकि इस बार 59.27 फीसदी वोट प्रतिशत रहा. अनुसूचित जनजाति का डेढ़ प्रतिशत वोट ज्यादा मिला है. इस बार लोकसभा चुनाव में 80.56 बूथ पर हमने जीत का रिकॉर्ड बनाया है. अब बचे हुए 20 फीसदी बूथ पर जीत का संकल्प लेकर जाना है."
![MP BJP KARYASAMITI BAITHAK](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2024/21890991_2.jpeg)
इन सीटों के नतीजों पर चिंता
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "प्रदेश की 7 विधानसभा ऐसी हैं जिसमें विधानसभा में जीते ,लेकिन लोकसभा में हार गए. इसकी समीक्षा करने की जरूरत है. ग्वालियर-चंबल में वोट शेयर और बढ़ने की जरूरत है. विन्ध्य क्षेत्र में 1 सीट हारे, लेकिन 2 प्रतिशत वोट शेयर कम हुआ है. इंदौर संभाग में एक सीट हारे, लेकिन वहां भी वोट प्रतिशत कम हुआ है. यहां चिंता करने की जरूरत है. सागर संभाग में सभी सीटें जीते, यहां 67 प्रतिशत वोट मिला है जो अपने आप में ऐतिहासिक है."
![MADHYA PRADESH BJP BAITHAK](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2024/21890991_3.jpeg)
केन्द्रीय मंत्री ने दी नसीहत
कार्यसमिति की बैठक में उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि" सिर्फ जनकल्याण योजनाएं देने से दूसरी बार सरकार बनती तो तेलंगाना, ओडिशा, राजस्थान में सरकारें नहीं जातीं. साफ छवि की सरकार देना और अहंकार के बिना कार्यकर्ताओं की टोली खड़ी करने से ही पांचवी बार सरकार बनती है. मध्यप्रदेश में टीम की सामूहिकता ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है. बीजेपी की जीत में प्रधानमंत्री मोदी की नीति महत्वपूर्ण रही है, लेकिन उसके साथ पार्टी की संगठनात्मक शैली भी रही है."
![MP BJP karyasamiti baithak](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-07-2024/mp-bho-04-bjp-karysamiti-pkg-7205554_07072024153157_0707f_1720346517_714.jpeg)
'प्रवास के कार्यक्रम को ना भूलें'
कार्यसमिति बैठक में केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने नसीहत देते हुए कहा कि "सदस्य यह न भूलें कि बीजेपी की कार्यपद्धति में प्रवास का एक महत्व होता है. एक रात्रि रूकना, कार्यकर्ताओं के बीच रूकना. प्रवास का कार्यक्रम जब हम बनाते हैं तो कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का काम करते हैं. पार्टी की विचारधारा की शक्ति को जोड़ने का काम करें. पार्टी के प्रशिक्षण के साथ आगे बढ़ना होगा. पार्टी की कार्यपद्धति को आगे बढ़ाने का काम करें. यह जीत अंतिम नहीं है, इस जीत को और हमें अपने अहंकार को समाप्त करके, लगातार सशक्त रूप से सामाजिक विकास के लिए समर्पित करें. कार्यसमिति की बैठक में मध्यप्रदेश के सांसदों का सम्मान किया गया. बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया."