ETV Bharat / state

1200 रुपए के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 19 घंटे में किया बरामद - KIDNAPPING IN MADHEPURA - KIDNAPPING IN MADHEPURA

KIDNAPPING FIVE YEARS CHILD: मधेपुरा में एक शख्स ने उधार के 1200 रुपये वसलूने के लिए 5 साल के बच्चे को अगवा कर लिया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सिर्फ 19 घंटे में बच्चे को अपहर्ता के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया, पढ़िये पूरी खबर

KIDNAPPING FIVE YEARS CHILD
1200 रुपये के लिए 5 साल के बच्चे का अपहरण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2024, 9:50 PM IST

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने सिर्फ 1200 रुपये के लिए 5 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया. घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही गांव की है. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 19 घंटे के भीतर अपहृत बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया.

1200 रुपये कारण हुई अनबनः जानकारी के मुताबिक, औराही निवासी रामकुमार मेहता और उसी गांव के रूपेश कुमार पहले साथ में काम करते थे. बताया जाता है कि रूपेश कुमार के 1200 रुपए रामकुमार मेहता पर बकाया थे, जिसे वह कई बार मांग चुका था. जब रामकुमार मेहता ने पैसे नहीं दिए, तो रूपेश ने 21 अगस्त को रामकुमार के घर जाकर उसके 5 साल के बेटे हिमांशु कुमार का अपहरण कर लिया.

घर के बाहर से उठायाः बताया जाता है कि हिमांशु अपने घर के बाहर ही खेल रहा था. इसी दौरान रूपेश वहां आया और 5 साल के हिमांशु को बाइक पर बैठाकर मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद उसने फोन करके 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी. परिजनों ने इस घटना की जानकारी तुरंत गम्हरिया थाना को दी.

पुलिस ने दिखाई तत्परताः 5 साल के बच्चे के अगवा होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी और एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.टीम ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के माध्यम से विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी. इसके परिणामस्वरूप, हिमांशु कुमार को सुपौल जिले के झौरा स्कूल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया.

"5 साल के बच्चे को सिर्फ 1200 रुपये के लिए अगवा किया गया था. अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय होगी और एसपी के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया और छानबीन की गयी. जिसके बाद बच्चे को सुपौल जिले से सकुशल छुड़ाया गया, हालांकि अपहर्ता भागने में सफल रहा."- रामलखन पंडित, इंस्पेक्टर, गम्हरिया थाना

ये भी पढ़ेंःमधेपुरा में अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, एक सप्ताह में शिक्षक को गोली मारने की दूसरी घटना - teacher shot in Madhepura

दोगुने उम्र की भाभी से किया प्रेम विवाह, 10 दिनों के भीतर हो गया मर्डर - Saharsa Murder

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक शख्स ने सिर्फ 1200 रुपये के लिए 5 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया. घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के औराही गांव की है. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 19 घंटे के भीतर अपहृत बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया.

1200 रुपये कारण हुई अनबनः जानकारी के मुताबिक, औराही निवासी रामकुमार मेहता और उसी गांव के रूपेश कुमार पहले साथ में काम करते थे. बताया जाता है कि रूपेश कुमार के 1200 रुपए रामकुमार मेहता पर बकाया थे, जिसे वह कई बार मांग चुका था. जब रामकुमार मेहता ने पैसे नहीं दिए, तो रूपेश ने 21 अगस्त को रामकुमार के घर जाकर उसके 5 साल के बेटे हिमांशु कुमार का अपहरण कर लिया.

घर के बाहर से उठायाः बताया जाता है कि हिमांशु अपने घर के बाहर ही खेल रहा था. इसी दौरान रूपेश वहां आया और 5 साल के हिमांशु को बाइक पर बैठाकर मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद उसने फोन करके 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी. परिजनों ने इस घटना की जानकारी तुरंत गम्हरिया थाना को दी.

पुलिस ने दिखाई तत्परताः 5 साल के बच्चे के अगवा होने के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी और एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया.टीम ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के माध्यम से विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी. इसके परिणामस्वरूप, हिमांशु कुमार को सुपौल जिले के झौरा स्कूल के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया.

"5 साल के बच्चे को सिर्फ 1200 रुपये के लिए अगवा किया गया था. अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय होगी और एसपी के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया और छानबीन की गयी. जिसके बाद बच्चे को सुपौल जिले से सकुशल छुड़ाया गया, हालांकि अपहर्ता भागने में सफल रहा."- रामलखन पंडित, इंस्पेक्टर, गम्हरिया थाना

ये भी पढ़ेंःमधेपुरा में अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, एक सप्ताह में शिक्षक को गोली मारने की दूसरी घटना - teacher shot in Madhepura

दोगुने उम्र की भाभी से किया प्रेम विवाह, 10 दिनों के भीतर हो गया मर्डर - Saharsa Murder

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.