वाराणसी : धर्म की नगरी वाराणसी में 15 नवंबर को देव दीपावली का पर्व मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यताओं से जुड़ी कथाओं के मुताबिक, इस दिन देवता काशी में स्वयं गंगा तट पर दीपदान करने के लिए पहुंचते हैं. यही वजह है कि अब इस आयोजन को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए खुद सरकार लगातार काम कर रही है. अयोध्या में लाखों की संख्या में दीपक जलाए जाने के बाद अब इस बार वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर प्रशासन पूजा समितियां और अलग-अलग घाटों की आरती समितियां मिलकर 25 लाख दिए जलाने का लक्ष्य रखकर चल रही हैं. इसमें सिर्फ गंगा घाट ही नहीं बल्कि वाराणसी के कुंड सरोवरों को भी जोड़ा जा रहा है.
15 नवंबर को तीसरे फेज का उद्घाटन : सबसे बड़ी बात यह है कि बनारस के पौराणिक घाटों की श्रृंखला में इस दिन एक और महत्वपूर्ण और स्मार्ट घाट जुड़ने जा रहा है, जो नमो घाट का तीसरा हिस्सा है. पहले अलग-अलग दो हिस्सों को जनता को समर्पित किया जा चुका है और अब 15 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों नमो घाट के तीसरे फेज का उद्घाटन करके यह एडवांस और बनारस का पहला हाईटेक घाट जनता को समर्पित किया जाएगा. सबसे बड़ी बात यह है कि इकलौता ऐसा घाट होगा जो जल, थल, नभ तीनों से कनेक्ट होगा.
90 करोड़ रुपए की लागत से किया गया तैयार : स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरीनंदन सोंथालिया के मुताबिक, वाराणसी में 90 करोड़ रुपए की लागत से नमो घाट के पहले दूसरे और तीसरे हिस्से का काम हुआ है. दूसरे हिस्से का काम होने के बाद तीसरे हिस्से का काम अभी चल रहा था. जिसमें दो हेलीपैड, मालवीय ब्रिज के बगल में बनने वाले नए रेलवे ब्रिज से रेल कनेक्टिविटी और सड़क मार्ग की कनेक्टिविटी के साथ ही जल मार्ग को भी इस पूरे घाट से कनेक्ट किया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह ऐसा पहला घाट है जो दिव्यांगजनों और वृद्धजनों के लिए बिल्कुल फ्रेंडली माहौल के साथ बनाया गया है. इस पूरे घाट पर मौजूद रैंप के जरिए वृद्ध और दिव्यांगजन आराम से एक घाट से दूसरे घाट तक जा सकेंगे. इतना ही नहीं बच्चों के खेलने के लिए प्ले जोन, वॉटर स्पोर्ट्स, विसर्जन कुंड, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट और लगभग चार कमरों का एक गेस्ट हाउस भी तैयार किया गया है. इस गेस्ट हाउस का संचालन अभी कुछ दिन बाद शुरू होगा, लेकिन घाट के इस तीसरे हिस्से की शुरुआत देव दीपावली से हो जाएगी.
डिजाइन की गई है एडवांस रोड : स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरीनंदन सोंथालिया के मुताबिक, सबसे बड़ी बात यह है कि अभी तक वाराणसी के अंतिम घाट माने जाने वाले आदि केशव घाट तक जाने के लिए कोई पक्का घाट नहीं था, लेकिन अब इस घाट के जरिए आदि केशव घाट तक भी जाया जा सकेगा. इसके लिए एक एडवांस रोड डिजाइन की गई है, जिसके जरिए आसानी से यहां भी पहुंचा जा सकेगा. नमो घाट के फेज तीन को स्मार्ट सिटी ने तैयार किया है. वाराणसी स्मार्ट सिटी की ओर से प्रधानमंत्री के हाथों इसका लोकार्पण की तैयारी पिछले महीने 20 अक्टूबर को की गई थी, लेकिन काम अधूरा होने के कारण इसे लिस्ट से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब काम पूरा हो चुका है, इसलिए देव दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहीं पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पहले दीपक जलाकर देव दीपावली पर्व की भी शुरुआत करेंगे और यह नया घाट जनता को समर्पित करेंगे.
60 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में हुआ विस्तार : स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरीनंदन सोंथालिया के मुताबिक, स्मार्ट सिटी की ओर से इस सबसे बड़े घाट के निर्माण पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. हाय फ्लड जोन को ध्यान में रखते हुए इस घाट को विशेष तरह से तैयार किया गया था कि बाढ़ का असर इस पर कम पड़े. घाट का विस्तार लगभग 60 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में हुआ है, वहीं हेलीकाप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड की भी सुविधा है. पहले चरण में घाट का निर्माण, सूर्य नमस्कार स्टेचू, जेटी, ओपन एयर थियेटर, शौचालय, स्मारिका प्लाजा आदि बनाया गया था, जिसमें सूर्य नमस्कार करते हुए तीन हाथ बनाए गए थे, लेकिन अब इस घाट पर एक चौथा सबसे बड़ा हाथ बनाया गया है. इसके अलावा तीसरे चरण में विसर्जन कुंड, मल्टीपरपज ग्राउंड, किड्स प्ले एरिया, ओपन थियेटर, वाटर स्पोर्ट्स, रैंप, कैफेटेरिया, शौचालय आदि का निर्माण कराया गया है.
इलेक्ट्रॉनिक झूलों का भी ले सकेंगे आनंद : स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी शाकंभरीनंदन सोंथालिया के मुताबिक, मल्टीपरपज ग्राउंड पर एक साथ तीन-तीन हेलीकाप्टर उतर सकेंगे. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां पर फूड कोर्ट के साथ ही बच्चों के खेलने के लिए प्ले जोन एरिया भी बनाया गया है. जहां पर बच्चे जाकर इलेक्ट्रॉनिक झूलों का भी आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा यहां पर टाइम स्पेंड करने के लिए बिल्कुल गुजरात रिवरफ्रंट की तर्ज पर बेहतरीन लाइटिंग और शानदार बैठने की व्यवस्था भी दी गई है. इतना ही नहीं पेड़ पौधे लगाने के साथ ही लोगों के वॉकिंग और हेल्थ का ध्यान रखते हुए यहां पर एक वॉकिंग जोन भी तैयार किया गया है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यहां आने वाले पर्यटकों और आम लोगों को कुछ अलग देने के लिए वॉटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी यहां पर मौजूद रहेगी. इसमें से कुछ चीज यहां पहुंच भी चुकी हैं. जिसमें एक हाय स्पंजी बाल जो पानी में ही रहेगी और लोग इसमें अंदर जाकर पानी पर चलने का आनंद ले सकेंगे. इसके अलावा दो स्पीड बोट स्पीड मोटरसाइकिल और अन्य व्यवस्था भी वॉटर स्पोर्ट्स के तौर पर मौजूद रहेगी. जून के महीने में इन सभी चीजों का ट्रायल पूरा कर लिया गया है और उद्घाटन के बाद यह सभी चीजें पब्लिक के लिए उपलब्ध रहेंगी और पब्लिक यहां वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले पाएगी.
यह भी पढ़ें : काशी में गंगा महोत्सव; अस्सी घाट पर सजी कलाकारों की महफिल, 'भारत का बच्चा-बच्चा, जय जय श्रीराम बोलेगा' गाने पर झूमे
यह भी पढ़ें : देव दीपावली पर बनारस आ रहे हैं तो जानिए वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं